Breaking News

नवीन पुल बनवाने के लिए कौमुदी संदीप पाण्डेय ने मुख्य सचिव को दिया पत्र। Shuklaganj News

Unnao News, Latest Unnao News, Shuklaganj News

उन्नाव:- जनपद उन्नाव के गंगाघाट की ज्वलंत समस्या "गंगा पुल" के संबंध में नगर पालिका परिषद गंगाघाट की अध्यक्षा कौमुदी संदीप पाण्डेय एवं युवा समाजसेवी संदीप पाण्डेय ने आज लखनऊ सचिवालय में मुख्य सचिव (उत्तर प्रदेश सरकार) मनोज कुमार सिंह से भेंट कर उन्हे उक्त समस्या से अवगत कराया। नगर में जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों, चाहे वह नौकरीपेशा लोग हों या स्कूली बच्चे सबकी समस्यों को विस्तार से बताया, क्योंकि पुराने गंगा पुल के बंद होने के पश्चात गंगाघाट के अधिकांश निवासी जोकि अपनी रोजमर्रा की जरूरतों, स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा, रोजगार आदि के लिए कानपुर पर ही निर्भर हैं उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अतः अतिशीघ्र गंगाघाट को कानपुर से जोड़ने हेतु एक नए "गंगा पुल" की नितांत आवश्यकता है ।      

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा सभी समस्याओं को सुनने के बाद शीघ्र ही समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया गया।






No comments