शुक्लागंज पुराने पुल गंगा नदी के बाए तट से जाजमऊ गंगा पुल तक मार्जिनल बांध बनाने को लेकर पूर्व विधायक रामकुमार ने दिया पत्र Unnao News
उन्नाव:- जनपद उन्नाव में नगर पालिका परिषद शुक्लागंज व कटरी क्षेत्र में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ की विभीषिका से जनमानस को होने वाली हानि एवं परेशानी को रोकने के लिए गंगा नदी के बांये तट पर शुक्लागंज पुराने पुल से जाजमऊ पुल तक मारिजनल बॉध के निर्माण के सम्बन्ध में पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। उक्त ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि मार्जिनल बांध के निर्माण हेतु जल संसाधन नदी विकास गंगा संरक्षण मंत्रालय के गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग, क्षेत्रीय कार्यालय का पत्र संलग्न करते हुए यह भी बताया गया कि निर्धारित समयसीमा में राज्य सरकार द्वारा कार्य पूर्ण करना तो दूर रहा कार्य आरम्भ ही नहीं हुआ जिसके कारण इस वर्ष भी बाढ़ की विभीषिका से जनमानस को हानि एवं परेशानी का सामना करना पड़ा जिसको रोकने के लिए गंगा नदी के बाए तट पर शुक्लागंज पुराने पुल से जाजमऊ पुल तक मार्जिनल बांध के निर्माण के लिए जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता को मार्जिनल बांध के वर्तमान दरो से पुनरीक्षित लागत का एस्टीमेट एवं अतिक्रमण हटाने/पुनर्स्थापन की कार्यवाही करने के आदेश दिए।
No comments