Breaking News

बिना हेलमेट पेट्रोल देने पर होगी सख्त कार्यवाही,जिलाधिकारी के निर्देश पर पेट्रोल पंप पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

उन्नाव:- शहर में बढ़ते सड़क हादसों और उनमें हो रही मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। जिले में बाइक सवार हेलमेट का भी इस्तेमाल नहीं कर हैं। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए जिले में 26 जनवरी से नो हेलमेट, नो पेट्रोल की व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस व्यवस्था को धरातल पर लागू करने के लिए अधिकारियों को जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, बिना रिफ्लेक्टर लगे चार पहिया वाहनों को भी डीजल पेट्रोल नहीं मिलेगा। पंप स्वामियों को भी अपने पंप पर रिफ्लेक्टर की व्यवस्था और उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि अक्सर लोग वाहन चलाते समय यातायात नियमों की अनदेखी कर ओवर स्पीड, बगैर सीट बेल्ट व हेलमेट के वाहन चलाते हैं। उनको जान गंवानी पड़ती है। सड़क हादसों में हो रही मौतों पर अंकुश लगाने के लिए नो हेलमेट, नो पेट्रोल और नो रिफ्लेक्टर नो पेट्रोल की व्यवस्था की गई है।इसी क्रम आज शहर के अलग अलग पैट्रोल पंप पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें त्रिपाठी पेट्रोल पंप मोती नगर, राधा कृष्ण तिवारी पंप, तिवारी ब्रदर्स पंप, उन्नाव ट्रेडिंग सहित अन्य पेट्रोल पंप पर अभियान चलाया गया है जहां पर सभी नियमों का पालन हो रहा था अगर किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच करने पहुंचे डीएसओ राज बहादुर सिंह, सप्लाई इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एआरो अनिल कुमार, अखिलेश नारायण शर्मा मौजूद रहे।

No comments