भाजपा सरकार में पिछडो, दलितो, अल्पसंख्यको को नहीं मिला सम्मान: सुन्दरलाल लोधी
उन्नाव:- पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) को साधने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद में बूथ स्तर तक पीडीए बैठक का आयोजन किया जा रहा हैं। इसी क्रम में जनपद उन्नाव की सदर विधानसभा के सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के अंतर्गत सेक्टर 5 के ग्राम रग्घाखेड़ा में पीडीए बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया गया। साथ ही भाजपा सरकार की विफलताओं के बारे में भी अवगत कराया गया। उक्त पीडीए बैठक पूर्व विधायक सुन्दरलाल लोधी के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस दौरान पूर्व विधायक सुन्दरलाल लोधी ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है। इस सरकार में पिछडो, दलितो, अल्पसंख्यको को सम्मान नहीं मिल रहा हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से पूर्व विधायक सुन्दरलाल लोधी ने संविधान को बचाने तथा बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी एवं वीरांगना अवंतिबाई लोधी के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने, मतदाताओं को जागरूक कर सामाजिक न्याय, आरक्षण, बेरोजगारी, महंगाई, जातीय जनगणना तथा स्थानीय मुद्दों और पीडीए समाज को अधिकार तथा भागीदारी से अवगत कराकर एकजुट करने का संकल्प दिलाते हुए 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प दिलाया उन्होंने कहा कि भाजपा लोधी समाज को भ्रमित कर उनका वोट लेने का कार्य करती हैं लेकिन जब सम्मान देने की बात आती हैं तो नजरअंदाज करती हैं लेकिन अब लोधी समाज जागरूक हो रहा हैं और समाजवादी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर उससे लगातार जुड़ने का कार्य कर रहा हैं।
उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र लोधी ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुन्दरलाल लोधी, विधानसभा अध्यक्ष मनीष सैनी, रावेन्द्र कुशवाहा, रमन पटेल, नीरज यादव, लल्लन लोधी, भोला लोधी, जितेंद्र लोधी, वतन लोधी, रजनेश लोधी, अभय कश्यप, उमेश रावत, अजय यादव, प्रांशु यादव, नन्द किशोर सविता, गंगाप्रसाद लोधी, मनीष राजपूत, रामसजीवन रावत, समीम, बुद्धिलाल यादव, पिंटू रावत आदि लोग मौजूद रहे।
No comments