Breaking News

उन्नाव में होने जा रही है अब तक की सबसे बड़ी टेनिस क्रिकेट लीग

उन्नाव :- उन्नाव में होने जा रही है अब तक की सबसे बड़ी टेनिस क्रिकेट लीग।अगर आपका सपना है क्रिकेटर बनने का और आप बनना चाहते हैं मशहूर, तो तैयार हो जाइए! उन्नाव जिले में जल्द ही शुरू होने जा रही है अब तक की सबसे बड़ी टेनिस क्रिकेट लीग (UTCL), जहां आप दिखा सकते हैं अपना टैलेंट और आपको मिलेगा ऑक्शन में बिकने का सुनहरा मौका।लीग की खास बातें
UTCL (उन्नाव टेनिस क्रिकेट लीग) में 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जो उन्नाव जिले की अलग-अलग तहसीलों का प्रतिनिधित्व करेंगी।

उन्नाव
सफीपुर
बांगरमऊ
बिघापुर
पुरवा
हसनगंज
अगर आपकी तहसील इन इलाकों में आती है, तो आप भी दे सकते हैं ट्रायल और बन सकते हैं इस बड़े टूर्नामेंट का हिस्सा।

अपडेट्स के लिए फॉलो करें
टूर्नामेंट से जुड़ी हर अपडेट और जानकारी के लिए @utcl_cricket इंस्टाग्राम पेज 🏏
 को जरूर फॉलो करें। यही पेज आपको ट्रायल, टीम चयन और अन्य जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराएगा।

तो उन्नाव वालों, तैयार हो जाइए इस शानदार मौके का हिस्सा बनने के लिए और दिखाइए अपना क्रिकेटिंग टैलेंट!

No comments