Breaking News

एसडीएम रामदेव निषाद पर बेटी से गलत लहजे में बात करने का लगा आरोप


उन्नाव:- सरकारी आवास खाली कराने को लेकर हसनगंज एसडीएम रामदेव निषाद पर तबादले पर गए दीवान सतीश राय की पत्नी ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बताया एसडीएम रामदेव निषाद ने आवास खाली करने को कहा था। उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले मेरी बेटी लाडो (10) विनती लेकर उनके पास गई थी और उसने कहा हम पढ़ाई करते हैं हमको रह लेने दीजिये। जिसके बाद एसडीएम ने उसको डाटा। दीवान की पत्नी ने दस साल की बेटी से अभद्रता कर उसे भगा देने का आरोप लगाया हैं तबसे वह मानसिक रूप से परेशान हैं। हालांकि उन्नाव न्यूज ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
गुरुवार को लगभग 2 बजे कार्यवाहक तहसीलदार आशुतोष पांडे व विद्युत विभाग के जेई दिव्यांशु को भेजकर आवास का कनेक्शन काट दिया। पूछने पर उन्होंने बताया कि एसडीएम रामदेव निषाद के निर्देश पर कार्यवाही की गई है जबकि अन्य 10 कर्मचारी कॉलोनी में रह रहे हैं। जिन पर लाखों से भी अधिक का बकाया है, उन्हें ना तो कभी नोटिस जारी किया गया और न ही मीटर लगाया गया। दीवान की पत्नी ने बताया कि मेरे पति का जून 2023 में सीतापुर तबादला हो गया तब से कार्यवाही के नाम पर केवल मुझे ही परेशान किया जा रहा है।

No comments