Breaking News

जयंती पर याद किए गए उन्नाव के पूर्व विधायक/सांसद दीपक कुमार

कानपुर:- जनपद कानपुर के जाजमऊ स्थिति मनोहर लाल महाविद्यालय परिसर में जनपद उन्नाव के पूर्व विधायक/सांसद दीपक कुमार की 57वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान राजनैतिक, सामाजिक एवं गणमान्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया।

आपको बताते चले स्व. दीपक कुमार प्रारम्भ से ही छात्र राजनीति में सक्रिय रहे। वर्ष 1989 में नगर महापालिका कानपुर के वार्ड न. 48 के सभासद चुनाव में भारी मतों से विजयी हुए। वर्ष 1994 में पिता स्व. मनोहर लाल एडवोकेट मंत्री, पूर्व सांसद के निधन के बाद सक्रिय रूप से समाजसेवा एवं राजनीति में पूर्ण रूप से जुड़े व पिता स्व. मनोहर लाल के निधन से पद रिक्त उन्नाव की सदर विधानसभा से वर्ष 1995 में समाजवादी पार्टी से उप चुनाव लड़कर भारी मतों से विजयी हुए। 1996 में दोबारा चुनाव लड़कर भारी मतों से चुनाव जीते। 1998 में लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीते। वर्ष 2007, 2012 में रिकॉर्ड मतों से चुनाव जीते। स्व. दीपक कुमार का सपना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ताकतवर बनाने का था। उन्होंने कई विद्यालयों का निर्माण कराया था इसके पीछे उनकी सोच थी कि गाँव के गरीब के बच्चे शिक्षित हो। वह हमेशा गरीब मजलूमों की सेवा के लिए चिंतित रहते थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में समग्र विकास किया उनके द्वारा कराए गए कार्य मुख्य हैं जैसे कि उन्नाव जिला अस्पताल में ट्रामा सेंटर की स्थापना कराई गई, गंगाघाट नगर पालिका में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया, गंगा बैराज से गोरेपुरवा तक संपर्क मार्ग का निर्माण कराया गया, जनपद कानपुर से जनपद उन्नाव को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण कराया गया, शुक्लागंज में फोर लेन की सड़क एवं साईकिल ट्रैक का निर्माण कार्य कराया गया, जनपद उन्नाव के गंगा नदी के बाए तट पर शुक्लागंज पुराने पुल से जाजमऊ पुल तक (07 किमी) मार्जिनल डैम का निर्माण केंद्र सरकार की वर्ष 2017 की स्वीकृति के बावजूद भाजपा की प्रदेश सरकार के द्वारा अवरोध उत्पन्न किए जाने के कारण अब तक निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका।

इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, पूर्व विधायक/सांसद स्व. दीपक कुमार जी के पुत्र जनपद उन्नाव की सदर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी डॉ. अभिनव कुमार, अनुभव कुमार, इं. अविजित कुमार, एकलव्य कुमार, अमिताभ बाजपेई विधायक, मो. हसन रूमी विधायक, राजाराम पाल पूर्व सांसद, जगराम सिंह यादव पूर्व विधायक, मुनीद्र शुक्ला पूर्व विधायक, योगेश वर्मा पूर्व पार्षद, अंजिला वर्मा पूर्व पार्षद, मदन लाल भाटिया पूर्व पार्षद, अशोक केशरवानी पूर्व पार्षद, ललित मोहन श्रीवास्तव पूर्व पार्षद, धर्मेंद्र यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, वीरेंद्र शुक्ला पूर्व जिला उपाध्यक्ष, मंटू कटियार, अंशू रावत, कुलदीप वर्मा, साहब लाल लोधी, भीम यादव, रावेंद्र कुशवाहा, राज वर्मा, महेश, सनी रावत, शालू रावत, साहिल विमल, ओमकार यादव, रजनेश लोधी, नीलेन्द्र लोधी, शिवम, अजय यादव, बालेंद्र, मनोज आदि लोग मौजूद रहे।

No comments