जीवन का सबसे मूल मंत्र अहिंसा ही हैं: राजेश यादव
उन्नाव:- समाजवादी पार्टी कार्यालय सिविल लाइन उन्नाव में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में जयंती मनाई गई। सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने उनके जीवन में प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन का सबसे मूल मंत्र अहिंसा ही है ये मंत्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पूरे विश्व को दिया। वही देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देकर पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम किया।
वही विगत दिनों संस्कृत प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश उन्नावी व औरस के पूर्व प्रमुख जगदीश यादव की पत्नी संतोष के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुंदर लाल लोधी, चंद्रपाल पासी, अंकित परिहार, बीतेन्द्र यादव, राजेश कुमार साधू, हेमंत पाल, नियाज खान, रजनीकांत श्रीवास्तव, सेवक लाल रावत, नरेंद्र लोधी, बालेन्द्र यादव, हरीश किदवई, फैसल रहमान सफवी, सैनिक राजेंद्र यादव, मो अकरम, आलोक सिंह, पंकज वर्मा, गोविंद यादव, मो सैफ़, छोटे लाल भारतीय, लकी यादव, अमन अंजुम, राहुल अग्निहोत्री, अंकित यादव आदि लोग रहे।
No comments