सियाराम हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन
उन्नाव:- सिया राम फाउंडेशन के तत्वाधान मे सिया राम हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन माही मेडिकल स्टोर बिछिया में आयोजित किया गया जिसमें लगभग 130 मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा सभी को निःशुल्क परामर्श भी दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार मिश्रा, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.अनुराग केसरवानी एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मानवी गुप्ता तथा समस्त सिया राम हॉस्पिटल स्टॉफ भानु प्रताप राजपूत, अमर सिंह यादव, शिवानी, अजित कुमार राजपूत आदि ने सहयोग दिया। सिया राम फाउंडेशन के प्रबंधक सचिव, सिया राम हॉस्पिटल के डायरेक्टर अम्बर राजपूत ने बताया कि इसी तरह के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन हमारे फाउंडेशन के तत्वाधान में सिया राम हॉस्पिटल द्वारा किया जाता रहता है हमारा उद्देश्य गरीब असहाय व ग्रामीण क्षेत्र में उचित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।
No comments