Breaking News

सपाईयों ने पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई वीरांगना फूलन देवी की जयंती

उन्नाव:- समाजवादी पार्टी सिविल लाइन उन्नाव में स्व० फूलनदेवी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनायी गई। सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि स्व० फूलनदेवी का अपने आप में एक इतिहास है स्व० फूलन देवी सदैव अन्याय, अत्याचार व शोषण के ख़िलाफ़ अपनी आवाज बुलंद की वही समाज के प्रति काम करने की भावना को देखकर समाजवादी पार्टी के संरक्षक श्रद्धेय स्व० मुलायम सिंह यादव ने उन्हें अपने दल से चुनाव लड़ाकर सांसद भी बनाया। 

कार्यक्रम को पूर्व विधायक सुंदर लाल लोधी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि वह अपने अंतिम समय तक अपने निषाद समाज का नेतृत्व करते हुए बलिदान हुई।
इस मौके पर राजेश कुमार साधु यादव, जितेंद्र कुशवाहा, राधेलाल निषाद, अंकित यादव, लकी यादव, नियाज अहमद, सैफ़ खाँ, मनीष सैनी, उमाशंकर यादव, दिनेश उन्नावी, छोटे लाल भारतीय, लावकेश श्रीवास्तव, राजेंद्र यादव, मंजीत यादव, राहुल गौतम, जुनैद अहमद, नरेंद्र लोधी आदि लोग रहे।

No comments