वीरांगना फूलन देवी की मनाई गई जयंती
कानपुर:- वीरांगना फूलन देवी जी के 62 वे जन्मदिवस अवसर पर वी आर पैलेस, चकेरी इलाहाबाद रोड, कानपुर में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि राजाराम पाल पूर्व सांसद राष्ट्रीय सचिव सपा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्याम लाल पाल प्रदेश अध्यक्ष सपा उत्तर प्रदेश, अतिविशिष्ट अतिथि विशम्भर प्रसाद निषाद पूर्व सांसद पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय महासचिव सपा, किरणपाल कश्यप एमएलसी मुख्य सचेतक विधान परिषद् उत्तर प्रदेश, रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया , पूर्व विधायक, राष्ट्रीय अध्यक्ष - अखिल भारतीय लोधी निषाद बिन्द कश्यप एकता समता महासभा, राष्ट्रीय महासचिव - नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ फिशरमैन (राष्ट्रीय निषाद संघ) एवं मुनींद्र शुक्ला पूर्व विधायक अध्यक्ष सपा कानपुर ग्रामीण आदि उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासभा इकाई कानपुर द्वारा सभी अतिथियों का माला एवं वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
मनोहर लाल एडवोकेट पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री श्रम न्याय परिवहन पशुधन एवं मत्स्य उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित २० जनवरी १९९४ को अखिल भारतीय लोधी निषाद बिन्द कश्यप एकता समता महासभा एवं नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ फिशरमैन (राष्ट्रीय निषाद संघ ) की बेगम हजरत महल पार्क लखनऊ रैली में मनोहर लाल एडवोकेट, राम कुमार एडवोकेट, दीपक कुमार व समाज के अन्य नेताओ स्वर्गीय रघुवर दयाल वर्मा पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश, स्वर्गीय राधेश्याम निषाद पूर्व एमएलसी, किरणपाल कश्यप, राजनारायण बिन्द पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश, स्वर्गीय बच्चा बाबू बलिया व मीटिंग में उपस्थित अभूतपूर्व जनसमूह की मांग पर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव तत्कालीन मुख्यमंत्री ने फूलन देवी के विरुद्ध उत्तर प्रदेश राज्य में सभी आपराधिक मुकदमों की वापसी एवं जेल से रिहाई की घोषणा की इसके साथ-साथ निषाद समाज को बालू मौरंग खनन के पट्टे, रेती में खेती के पट्टे, मत्स्य पालन के पट्टे, प्रजापति समाज को कुम्हारिकला के लिए निशुल्क कुम्हारिकला के उपकरण एवं कुम्हारिकला के लिए मिटटी हेतु भूमि के पट्टे एवं लोहारों के लिए निशुल्क लोहरीकला के उपकरण देने की घोषणा की।
रामकुमार एडवोकेट पूर्व विधायक ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम लाल पाल प्रदेश अध्यक्ष सपा उत्तर प्रदेश को बेगम हजरत महल पार्क लखनऊ में २० जनवरी १९९४ को आयोजित रैली की फोटो जिसमे मनोहर लाल एडवोकेट पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री श्रम न्याय परिवहन पशुधन एवं मत्स्य उत्तर प्रदेश के साथ स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव तत्कालीन मुख्यमंत्री की फोटो, स्वर्गीया फूलन देवी की रिहाई के उपरांत स्वर्गीय मनोहर लाल एडवोकेट पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री श्रम न्याय परिवहन पशुधन एवं मत्स्य उत्तर प्रदेश, स्वर्गीय दीपक कुमार पूर्व सांसद विधायक, स्वर्गीय कामता प्रसाद राजपूत (मुन्ना भैया) झाँसी के साथ स्वर्गीया फूलन देवी की जनपद सहारनपुर में आयोजित पहली रैली की फोटो इस अपेक्षा के साथ भेंट की कि इन फोटुओं को समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश कार्यालय में लगायी जाएँ क्योंकि यह फोटो समाजवादी पार्टी की धरोहर हैं।
No comments