Breaking News

उन्नाव में रूबी रावत के घर पहुँचा सपा का प्रतिनिधिमंडल, पीड़ित परिजनों को सौंपा एक लाख रुपए का चेक


उन्नाव:- पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ग्राम बक्सर पहुँचा। विगत 2 जुलाई हाथरस में रुबी रावत की मौत हो गई थी। प्रतिनिधिमंडल ने दिवंगत रुबी रावत के पति राजन रावत को एक लाख रुपए की सहायता चेक दी। वहीं सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का नेतृत्व हर गरीब कमजोर व्यक्ति की सहायता के लिए सदैव तैयार रहता है। प्रतिनिधिमंडल में महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्षा जूही सिंह, सपा की राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व सांसद अन्नू टंडन, पूर्व मंत्री सुधीर रावत, पूर्व विधायक उदयराज यादव, पूर्व एम.एल.सी सुनील सिंह यादव साजन आदि ने पहुँचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान मुख्य रूप से रमन पटेल, राजेश कुमार साधु, अमन अंजुम, विवेक शुक्ला, मुकेश रावत, मनीष सैनी, अंकित यादव, राहुल अगिनहोत्री, नियाज़ खान, छोटे लाल भारतीय आदि लोग रहे।

No comments