तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए गाँवो व बस्तियों में जनसम्पर्क करेंगे संस्था के पदाधिकारी - विमल द्विवेदी
उन्नाव:- आगामी 14 अगस्त को नर सेवा - नारायण सेवा समिति उन्नाव के तत्वाधान में निकलने वाली विशाल तिरंगा यात्रा की तैयारियो को लेकर आज संस्था के जिला कार्यालय सिविल लाइन में आहुत की गयी जिसमे आमजनमानस की सहभागिता व प्रचार प्रसार पर हुयी चर्चा।
संस्था व तिरंगा यात्रा के संस्थापक विमल द्धिवेदी ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पूरी भव्यता व दिव्यता के साथ निकाली जायेगी विशाल तिरंगा यात्रा जिसके लिए प्रचार प्रसार हेतु आज पोस्टर लांच किया गया व नगर सहित सभी ब्लाक स्तर पर होल्डिंगस लगायी जायेंगी व पम्पलेट व आमंत्रण पत्र के साथ संस्था के पदाधिकारी नगर की बस्तियों व गाँवो में महा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से आमजनमानस व राष्ट्र भक्तो को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का करेंगे आग्रह।
विमल द्धिवेदी ने बताया कि जो स्कूल अपने छात्र छात्राओं को झाकियों के साथ सम्मिलित करते है व परिजन अपने बच्चो को महापुरुषों के स्वरुप सजा कर लाते है उन्हें संस्था द्वारा सम्मानित किया जायेगा उन्होंने कहा कि जो स्कूल विशाल तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग करना चाहते है , वो संस्था से संपर्क कर अपने छात्रों व झाकियों की संख्या दर्ज करा सकते है जिससे संसाधनों व अन्य व्यवस्थाएं की जा सके ये राष्ट्र को समर्पित आपका कार्यक्रम है इसमें अधिक से अधिक राष्ट्र भक्त सम्मिलित हो इसके लिए हम सभी को प्रयास करना होगा।
इस अवसर पर जिला संयोजक अजय त्रिवेदी,राष्ट्र सेविका अनीता द्धिवेदी ,नीतू सिंह सेंगर ,पूर्व सैनिक परीक्षित अवस्थी ,वेटरन्स इण्डिया के आरके मिश्रा ,अवधेश दीक्षित "आशु ,राकेश राजपूत ,अशोक चतुर्वेदी ,योगेंद्र तिवारी ,विकास सिंह सेंगर ,सुरेश सिंह सेंगर ,राघवेंद्र पांडेय ,मनीष मिश्रा ,विष्णु गुप्ता ,अभिषेक तिवारी ,धर्मेंद्र शुक्ला ,मनीष अवस्थी ,सुरेश ,भूरे अलोक शुक्ला,केतन अवस्थी ,अनिल सोनी ,परिमल मिश्रा ,अभी तिवारी ,सर्वेश शुक्ला ,अलोक शुक्ला ,कुलदीप तिवारी ,नीरज शुक्ला ,सुनील भदवारिया ,अजय द्धिवेदी ,सुदीप चंदेल,पुनीत मिश्रा ,सूर्य प्रकाश शुक्ला ,सुनील प्रताप सिंह चंदेल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
No comments