Breaking News

सपा ने "संविधान-मानस्तंभ" की स्थापना कर मनाया आरक्षण अधिकार दिवस


उन्नाव:- समाजवादी पार्टी ने संविधान मान स्तंभ की स्थापना करके आरक्षण का अधिकार दिवस मनाया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा पीडीए को अधिकार तब ही मिलेंगा जब उचित रूप से आरक्षण का हक सबको मिलेगा संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी प्रतिबद्ध है।
आरक्षण की संकल्पना महात्मा ज्योतिराव फुले जी की हैI ज्योतिराव फुले जी का उद्देश्य सभी को संख्या के अनुपात में आरक्षण देना था। आज के दिन 26 जुलाई सन 1902 राजर्षि छत्रपति साहू जी महाराज ने अपने संस्थान में आरक्षण का अमल शुरू किया। बाबा साहब ने आरक्षण को संवैधानिक दर्जा 26 जनवरी 1950 को दिया। उनका उद्देश्य हजारों सालों से जिनको संख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व नहीं था, उनको आरक्षण देना था अर्थात बहुजन समाज को राजनीतिक जमात बनाने हेतु उनमे से ही प्रशासक वर्ग निर्माण करना था।
इसमें महात्मा ज्योतिराव फुले जी का अधूरा काम राजर्षि छत्रपति साहू जी महाराज ने अपने करवीर अर्थात कोल्हापुर संस्थान में पूरा किया और महात्मा ज्योतिराव फुले और राजर्षि छत्रपति साहू जी महाराज का अधूरा काम बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी ने भारतीय संविधान में आरक्षण की व्यवस्था करके पूरा किया I

आज भाजपा सरकार निजीकरण करके नौकरियों में आरक्षण का अमल न करके इसे समाप्त कर रही है I यह सरकार युवाओं को नौकरियाँ भी सिर्फ इसलिए नहीं दे रही है जिससे कहीं आरक्षण न देना पड़ जाये और दलित, पिछड़ों, वंचितों को उनका हक़ न मिल पाए। समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है I पार्टी का मानना है कि जाति के आधार पर जनगणना हो ताकि समानुपातिक आधार पर सबको सम्मान और हक़ हासिल हो सके।डॉ० राममनोहर लोहिया ने सबके विकास के लिए पिछड़ों को विशेष अवसर दिए जाने की माँग उठाई थी। समाजवादी लोग हमेशा पीडीए की लड़ाई अनवरत जारी रखेंगे इसलिए आज समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यालय में संविधान मान स्तंभ की स्थापना की है। उक्त कार्यक्रम जिलाध्यक्ष राजेश यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उदयराज यादव पूर्व विधायक, सुंदरलाल लोधी पूर्व विधायक, रामकुमार एडवोकेट पूर्व विधायक सुनील सिंह साजन पूर्व एम०एल०सी०, बदलू खां पूर्व विधायक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी०के०त्रिपाठी, छात्रसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रावेन्द्र कुशवाहा, साधू यादव, राजकुमार लोधी, रूप नारायण पटेल, याकूब खां, रमेश रावत, नरेंद्र लोधी, प्रकोष्ठों के अध्यक्ष अमन अंजुम, राहुल अग्निहोत्री, लकी यादव, अंकित यादव, जितेन्द्र कुशवाहा, विधानसभा अध्यक्ष रामपाल कुशवाहा, अंशू रावत, रामकिशुन लोधी, शशांक शेखर शुक्ला, रामबहादुर यादव, मनीष सैनी, विशाल शुक्ला, मेराज खां, गोविन्द यादव, कमलेश यादव, कुलदीप यादव, वीरेन्द्र यादव, प्रेम यादव, छोटेलाल भारतीय आदि मौजूद रहे तथा कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव हेमंत पाल ने किया I

No comments