पर्यावरण व जलसंरक्षण सहित सनातन संस्कृति की रक्षा संस्था का मुख्य उद्देश्य - विमल द्विवेदी
उन्नाव:- "नर सेवा - नारायण सेवा" समिति उन्नाव द्वारा संगठन विस्तार व आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर संस्था के संस्थापक /अध्यक्ष विमल द्विवेदी के नेतृत्व में पदाधिकारियों की बैठक सिविल लाइन स्थिति संगठन के कार्यालय पर संपन्न हुयी I
जिसमें वर्ष के आगामी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की रूपरेखा तय की गई साथ ही समाज के हर वर्ग जैसे व्यापारी, अधिवक्ता, शिक्षक, किसान आदि में व्यापक पैठ बनाने व उनके सुख दुःख में शामिल होने व जरूररतमन्दों की हरसंभव मदद करने पर चर्चा हुई व जमीनी स्तर पर बैठक में कार्यक्रमों के साथ ही संगठन का ब्लाक व तहशील सहित नगर के वार्डो व ग्रामीण स्तर तक विस्तार कैसे हो व अच्छे कार्यकर्ता चुनकर दायित्व वितरण पर चर्चा हुई।
विमल द्विवेदी ने बताया कि गत कई वर्षो से अनवरत संस्था द्वारा अनेक कार्यक्रम किये जाते आ रहे हैं जिसमें प्रतिवर्ष 14 अगस्त को 151 मीटर तिरंगे के साथ "तिरंगा यात्रा" ,बृक्षा रोपण ,गौ सेवा ,स्वच्छता व प्लास्टिक मुक्त अभियान , तुलसी पूजन दिवस यात्रा ,भोले बाबा की बारात व महापुरुषों की जयंती, सनातन संस्कृति की रक्षा व लवजिहाद व धर्मांतरण के विरुद्ध आंदोलन ,सामाजिक समरसता आदि प्रमुख हैं।
उन्होंने कहा आगामी 14 अगस्त को निकलने वाली "तिरंगा यात्रा" की तैयारी अभी से शुरू कर दे व आमजनमानस व राष्ट्र भक्तो की अधिक से अधिक सहभागिता कैसे हो इस ध्यान दे I इन्ही कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारियों की बैठक आहुत की गई थी ।
बैठक में प्रबंधक विनय द्विवेदी , जिला संयोजक अजय त्रिवेदी , सुरेश सिंह सेंगर , कमलेश बाजपेई गायत्री परिवार , योगेंद्र तिवारी , विष्णु गुप्ता शैलेन्द्र त्रिवेदी, आचार्य वाशु द्विवेदी , आशु दीक्षित , अखिल मिश्रा , राकेश राजपूत , अभिषेक तिवारी , राघवेंद्र पांडेय एडवोकेट , मनीष अवस्थी , धर्मेंद्र शुक्ल ,परिमल मिश्रा ,अनिल सोनी ,केतन अवस्थी, आकाश यादव ,मनीष यादव ,सुरेश ,इरफ़ान ,अमित सोनी सहित आधा सैकड़ा राष्ट्र भक्त मौजूद रहे I
No comments