शालिनी सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौप माँगा समर्थन
दिल्ली/बाँदा:- जनपद बाँदा अधिवक्ता संघ ने जब नए कानून के विरोध में आंदोलन का ऐलान किया था तब शायद उनको भी इतना अपार समर्थन मिलने की उम्मीद न रहीं होगी। उत्तर प्रदेश के बाँदा जैसे छोटे शहर से उठी आंदोलन की चिंगारी अब समूचे देश में व्यापक रूप ले चुकी हैं और बाँदा बार के मेमोरेंडम के आधार पर सुप्रीम कोर्ट और बार कॉउंसिल आफ इंडिया ने भी उक्त मामले का संज्ञान लिया हैं। इसके साथ ही साथ सियासी दलों के लोगों का भी समर्थन मिलने लगा हैं। इसी क्रम में जनता दल यूनाइटेड से महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी सिंह पटेल ने बाँदा अधिवक्ता संघ के मेमोरेंडम और ज्ञापन को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से उनके दिल्ली आवास पर मिलकर उनके हाथो में सौपा और अधिवक्ता संघ द्वारा दर्ज कराए गए विरोध के विषय में अवगत कराया हैं एवं बाँदा अधिवक्ता संघ के मेमोरेंडम पर समर्थन माँगा। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इस पर जरूर विचार करेंगे।
No comments