Breaking News

उन्नाव में बड़े भाई के साले ने प्रेम प्रसंग में की थी मोहिनी की हत्या


उन्नाव:- जनपद उन्नाव के माखी थानाक्षेत्र के अमलोना गाँव निवासी सरदार यादव की बेटी मोहिनी यादव (22) की गुरुवार देर रात गला दबाने के बाद जिंदा न बचे इसलिए चाकू से गर्दन पर कई वार कर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार सुबह मोहनी के पिता सरदार यादव ने शव देखा तब उनको जानकारी हुई थी। युवती की हत्या में पुलिस ने खुलासा किया हैं इस दौरान युवती के बड़े भाई के साले ने हत्या की थी। मोहनी और अचलगंज के हड़हा गाँव निवासी मृतका के बड़े भाई अजय के साले सुनील से दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सुनील ने जनवरी 2024 में खुद दूसरी युवती से शादी कर ली थी लेकिन मोहिनी पर शादी न करने का लगातार दबाव बना रहा था तो वहीं मोहिनी के परिजन उसका रिश्ता लगभग तय कर चुके थे और रविवार को लड़की को देखने आना था। जब हत्यारोपी सुनील को इसकी जानकारी हुई तो मोहिनी को फोन करके शादी से इन्कार करने का उसने दबाव बनाया लेकिन वह नहीं मानी तो गुरुवार रात को बाइक से वह उसके गाँव पहुँचा और मिलने के बहाने उसे बुलाया। रात करीब 1:30 बजे मोहिनी शौच के बहाने उससे मिलने घर से कुछ ही दूरी पर बने अहाते में पहुँची और यहाँ विवाद के दौरान सुनील ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी इसके बाद उसने गले में धारदार हथियार से वार किया और भाग गया।सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयोग हथियार को भी बरामद कर लिया गया है।

No comments