Breaking News

दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज होने के बाद सदर कोतवाली में तैनात सिपाही ने महिला सिपाही के साथ लिए सात फेरे

उन्नाव:- जनपद उन्नाव की सदर कोतवाली में तैनात महिला सिपाही ममता ने सिपाही योगेंद्र यादव के खिलाफ कुछ दिन पूर्व दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसको लेकर विभाग की छवि भी धूमिल हो रहीं थी और सिपाही योगेंद्र यादव की नौकरी पर खतरा मंडराने लगा था। इस दौरान दोनों पक्षो ने आज समझौता कर लिया और सिपाही योगेंद्र यादव व ममता आखिर आज शादी के बंधन में बंध ही गए। इस दौरान बराती भी खाकी ही रही और गवाह भोलेनाथ बने।
पहले इश्क परवान चढ़ा फिर दूरी बढ़ने लगी और शादी करने में जब ना नुकुर की तो मामला इतना बढ़ा कि बात मुकदमा दर्ज करने तक पहुँच गई और बात नौकरी पर भी आ गई फिर लोकलाज व नौकरी का पेंच फंसा  और विभागीय सहकर्मियों की सलाह पर 'प्यार' ने आखिर समझौता कर लिया। खाकी से जुड़े इस मामले में सदर कोतवाली क्षेत्र के गोकुल बाबा मंदिर में बराती भी खाकी ही रही। पुलिस सहकर्मी बने बारातियों की उपस्थिति में भोलेनाथ को साक्षी मान रचाया विवाह।

No comments