Breaking News

इंडिया गठबंधन की संयुक्त बैठक का हुआ आयोजन


उन्नाव:- जनपद उन्नाव में इंडिया गठबंधन की संयुक्त बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय में स्व. अनवार अहमद सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि आज हमारा परिवार तीन गुना ताक़त से सत्ता पक्ष को मुँह तोड़ जवाब देने को खड़ा है।समाजवादी पार्टी एवं नेतृत्व अपने सभी सहयोगी दलों के नेताओ एवं कार्यकर्ताओं का सम्मान करता है। सभी कार्यकर्ता व क्षेत्रीय नेताओ की ज़िम्मेदारी है कि वह अपने बूथ पर अधिक से अधिक मतदान अपने पक्ष में कराने के लिए मतदाताओं को जागरूक करे। 

कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष आरती बाजपेयी ने संबोधित करते हुए कहा कि सत्ता के मौजूदा सांसद दस वर्षों से जनता के बीच कितना रहे कितना काम किया उनकी निष्क्रियता व जनपद को चारागाह की तरह समझ कर उन्होंने कुछ नहीं किया। दूसरी ओर जनपद की बेटी व पूर्व सांसद अन्नू टंडन लगातार स्वयं जनता के हर दुःख-सुख में एक सूचना पर अपनी भूमिका निभाने पहुँच जाती है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता गठबंधन धर्म को पूरी ताकत के साथ निभाएगा और देश में जुमलेबाज़ो को सबक उन्नाव की जनता ने सिखाने का मन बना लिया है।

आप पार्टी के जिलाध्यक्ष अकमल जुनैद ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की रक्षा एवं देश के अस्तित्व को बचाने की लड़ाई है। समाज को दिशा देने के लिए पढ़े लिखे नेताओ की ही जरूरत है जो देश की जनता को स्वस्थ, शिक्षा, विकास, रोजगार दे व खुशहाली का माहौल हो।
पूर्व सांसद व लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन ने कहा कि एकजुटता में शक्ति होती है हम सभी को अपने राष्ट्रीय नेतृत्व को सामने रखकर लड़ना है। जब लड़ाई बड़ी हो और देश को बचाना हो तो आपसी भेदभाव मायने नहीं रखते। लोकतंत्र मजबूत रहेगा तो समाज के निचले पावदान पर बैठा हुया व्यक्ति भी आगे बढ़ने का हकदार होगा। इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता एवं नेता अपने को प्रत्याशी मानकर घर-घर जाकर एक-एक मतदाता से मिलकर अपनी विचारधारा और मौजूदा सरकार की कुरीतियो का व्याख्यान करे।

कार्यक्रम को राष्ट्रीय सचिव सुंदर लाल लोधी, पूर्व राज्यमंत्री सुधीर रावत, पूर्व विधायक उदय राज यादव, बदलू खाँ, सी.के त्रिपाठी, महिला सभा की जिलाध्यक्ष अल्वी मिश्रा, रश्मि पांडेय, कृष्ण पाल यादव, प्रभा यादव, प्रदीप सिंह राठौर, अंकित परिहार, जंगबहादुर सिंह, कमल तिवारी, चंद्र प्रकाश शुक्ला, आशुतोष त्रिपाठी, यूसुफ़ पाल्की आदि ने संबोधित किया। बैठक का संचालन हेमन्त पाल ने किया। बैठक में मुख्य रूप से सदर विधानसभा अध्यक्ष अंशु रावत, चंद्रपाल रावत,  छोटेलाल भारती, मोहित सिंह लोधी, अनवर सिद्दक़ी, नरेंद्र लोधी, बालेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश पासवान, धर्मेंद्र यादव, मक़सूद अली, अखिलेश यादव शीलू, आलोक सिंह, लकी यादव, राहुल अग्निहोत्री, अमन अंजुम, अनिल फौजी, फ़ैसल रहमान, उमा शंकर यादव, रमेश चन्द्र गुप्ता, आशीष त्रिपाठी, राम किशोर पाल, कृपा शंकर बाजपेयी, सूर्य नारायण यादव, ओमकांत पांडेय, अनुराग सिंह, यूसुफ़ वारसी, तन्मय श्रीवास्तव, आशुतोष शर्मा, कुलदीप निगम, रमेश चन्द्र गुप्ता, रामेद्र बाजपेयी, रामस्वरूप विश्वकर्मा, मुन्ना रावत, सोने लाल, अमित रंजन, कमलेश तिवारी, रिंकू यादव, मोहित कश्यप, नीरज यादव, मनीष सैनी आदि लोग मौजूद रहे।

No comments