Breaking News

राज्यसभा सदस्य अमरपाल मौर्य का हुआ जिले में हुआ जोरदार स्वागत


उन्नाव:- शहर के मोती नगर स्थिति विशाल कांटिनेंटल में राज्य सभा सदस्य अमर पाल मौर्य जी का जोरदार स्वागत किया गया और सामाजिक प्रतिनिधि परिचर्चा का अयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता उन्नाव सांसद साक्षी महाराज द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि उन्नाव भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, सदर विधायक पंकज गुप्ता, बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार, कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेश मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा (भानु) मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल कुशवाहा ने तथा विशिष्ट अतिथियों का स्वागत व उद्बोधन शिशिर कुशवाहा ने किया। 
मुख्य अतिथि अमरपाल मौर्य जी ने कहा कि समाज को एकजुट होकर भारत के अच्छे भविष्य के लिए वोट करना है इसी के साथ उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद भी दिया जिन्होंने पिछड़े वर्ग से आए हुए एक किसान के बेटे को राज्यसभा सदस्य मनोनीत किया। कार्यक्रम में डॉक्टर आर.एन कुशवाहा, कुशवाहा महासभा के जिला अध्यक्ष धनेंद्र कुशवाहा, पवन कुमार मौर्य, रामगोपाल कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, रंजीत कुशवाहा, शिवविरेंद्र कुशवाहा सभासद, दिनेश कुशवाहा सभासद, उपेंद्र कुशवाहा, अमर पाल कुशवाहा, अमृतलाल कुशवाहा, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, नीरज कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

No comments