भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर्षोल्लास से प्रत्येक बूथ पर मनाया गया स्थापना दिवस
उन्नाव:- भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार और अभियान संयोजक बिपिन मिश्रा ने बताया कार्यकर्ताओं द्वारा भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस अपने-अपने मंडलों के सभी बूथों पर पार्टी का झंडा लगा भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर मिठाई, फल बांटकर धूमधाम के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओ ने अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाया। मंडल स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर पार्टी के गौरवशाली इतिहास एवं विकास पर चर्चा कर प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं की भी चर्चा की साथ ही लाभार्थियों से भी संपर्क करने का कार्य किया गया।
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय उन्नाव में राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा अमरपाल मौर्य, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, लोकसभा प्रभारी सौरभ मिश्रा ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ पार्टी कार्यालय पर पार्टी का ध्वज फहराकर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया।
प्रत्येक विधानसभा में मोटरसाइकिल रैली का आयोजन हुआ जिसको विधायकों और भाजपा पदाधिकारियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
विधायक अनिल सिंह ने आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के "स्थापना दिवस" के अवसर पर कहा हम सबके मार्गदर्शक रहे श्रद्धेय श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी व पं० दीन दयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं भाजपा कार्यालय कंचनपुर में पार्टी का झंडा फहराया। आप सभी लोगो को "स्थापना दिवस" की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए दी।
श्रीकांत कटियार ने भारतीय जनता पार्टी के स्थापना_दिवस पर लोकसभा उन्नाव के चुनाव कार्यालय यशोदा कुंज लॉन बांगरमऊ में भाजपा के प्रेरणाश्रोत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा अमरपाल मौर्य ने जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, लोकसभा प्रभारी सौरभ मिश्रा, विधायक पंकज गुप्ता ने पार्टी की स्थापना के शुभ अवसर पर बीजेपी कार्यालय उन्नाव में पार्टी के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीन दयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर झंडा फहरा स्थापना दिवस मनाया।
No comments