लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने पर सांसद साक्षी महाराज का हुआ स्वागत
उन्नाव:- भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जनपद में प्रथम आगमन पर सांसद डॉ. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज का भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। बनी से लेकर शहर तक कई स्थानों पर स्वागत के दौरान काफी जाम लगा रहा। उन्नाव से दो बार के सांसद डॉ. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज को भाजपा ने भरोसा जताते हुए लगातार तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी बनाया है। मंगलवार को वह दिल्ली से लखनऊ हवाई अड्डा पहुँचे जिसके बाद चार पहिया वाहन से जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही समर्थकों ने स्वागत किया। मोहान विधायक ब्रजेश रावत, रवि प्रताप सिंह, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह ने बनी, आशाखेड़ा और भल्लाफार्म के बाद अपने आवास पर स्वागत किया।
सड़क किनारे कार्यक्रम होने से सांसद के काफिले से हाईवे पर काफी लम्बा जाम लग गया लगभग 20 मिनट तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफिला रुकने से यातायात काफी प्रभावित हुआ और टोल प्लाजा तक जाम लग गया। काफिला निकलने के लगभग एक घंटे बाद तक राहगीर और वाहन सवार जाम में जूझते रहे। इसके बाद सांसद साक्षी महाराज का दही चौकी, उन्नाव बाईपास, मोतीनगर, शास्त्री पार्क तिराहा पर, विधायक पंकज गुप्ता के आवास के बाहर, बड़ा चौराहा, गदनखेड़ा बाईपास पर स्वागत किया गया।
No comments