Breaking News

युवजन सभा युवाओं के लिए सदा आवाज़ बनकर उभरे यही समाजवादी पार्टी की नीति है


उन्नाव:- समाजवादी पार्टी युवजन सभा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अमन अंजुम का आज प्रथम बार जनपद आगमन पर भव्य स्वागत हुआ। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने अमन अंजुम द्वारा निष्ठा पूर्वक दी जा रही सेवाओं को देखते हुए युवजन सभा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है जिनके आज प्रथम आगमन पर लखनऊ बाईपास पर सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया तथा भारी जुलूस के साथ स्वागत काफिला नगर की सड़कों से निकला जोश और खरोश से लबरेज सपाई अखिलेश तुम संघर्ष करो, अन्नू तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है के नारे लगाते हुए मुख्य मार्ग से निकला तथा पार्टी कार्यालय में आयोजित समारोह में अमन अंजुम का भव्य स्वागत किया। सपा कार्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में सपा के जिलाध्यक्ष राजेश यादव, पूर्व सांसद अन्नू टण्डन और पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, पूर्व महासचिव सुरेश पाल, हेमंत पाल, साधू यादव, हाजी सैय्यद इरफान ने युवजन सभा के जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने कार्यकताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि अमन अंजुम की लगातार निष्ठा का ही परिणाम है कि प्रदेश नेतृत्व ने उनके ऊपर विश्वास कर उनको युवजन सभा की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। स्वागत से अभिभूत व वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद पाकर अभिभूत अमन अंजुम ने कहा कि मुझे प्रदेश नेतृत्व ने युवजन सभा की कमान ऐसे समय पर सौंपी है जब लोेकसभा चुनाव होने वाला है। मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिये पार्टी नेतृत्व का बहुत-बहुत धन्यवाद। युवजन सभा का एक-एक कार्यकर्ता माँ स्वरूप अन्नू टण्डन को लोकसभा के चुनाव में जीजान से जुटकर भारी मतों से जिताने का काम करेंगे और राष्ट्रीय नेतृत्व को उन्नाव संसदीय सीट जिताकर उनका आभार व्यक्त करेंगे। अमन अंजुम ने कहा कि समय कम है युवजन सभा के सभी साथी अपने-अपने बूथों पर समाजवादी पार्टी को मजबूती से लड़ाने का काम करें।
पूर्व सांसद ने अपने सम्बोधन में कहा कि अमन ऐसे नौजवानों के ऊपर यह बड़ी जिम्मेदारी है और मुझे पूर्ण आशा है कि अमन अपने युवजन सभा के साथियों के साथ पार्टी के लिये मजबूती से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मेरा आशीर्वाद है कि अमन के नेतृत्व में युवजन सभा गरीबों व मजलूमों की आवाज बनकर उभरें।
सभा को पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव और हाजी सैय्यद इरफान ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से धर्मेन्द्र यादव, हाजी सैय्यद इरफान, वरूण पाल, आसिब, देवांश पाल, वरूण पाण्डेय, दिग्विजय सिंह, फैज़, जुनैद, फहद, शैलू, पूती सिंह, सलमान आदि हजारों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments