Breaking News

जाम और बाढ़ की समस्या से निजात दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी: अन्नू टंडन


उन्नाव:- समाजवादी पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन ने नगरपालिका शुक्लागंज में जनसंपर्क किया जहाँ नगरवासियो ने अन्नू टंडन को ज्ञापन देकर शुक्लागंज में भीषण जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए पुराने बन्द पड़े पुल की जगह नया पुल निर्माण कराने की माँग की। इस दौरान अन्नू टंडन ने कहा कि यह शुक्लागंज के निवासियों के साथ उन्नाव से कानपुर आने जाने वाले हर आम आदमी की समस्या है लेकिन वर्तमान भाजपा की सरकार ने आम आदमी की सुख सुविधा की योजनाओं पर ताला डालनें का काम किया है। उन्होंने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने शासनकाल में शुक्लागंज से जाजमऊ पुल तक पाँच किलोमीटर लम्बा मार्जिनल बांध एवं रिंग रोड स्वीकृत किया था जिसे वैधानिक स्वीकृति मिलने के साथ टोकन मनी भी जारी हो गयी थी यदि मार्जिनल बांध और रिंग रोड बन गया होता तो शुक्लागंज को गंगा बाढ़ से निजात मिलने के साथ रिंग रोड बनने से जाम की समस्या हल हो गयी होती। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद प्राथमिक स्तर पर जाम की समस्या से निजात के लिए नया पुल और बाढ़ की समस्या से निजात के लिए मार्जिनल बांध निर्माण मेरी प्राथमिकता होगी।

No comments