Breaking News

मुख्यमंत्री आज शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण


उन्नाव:- जनपद उन्नाव में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जनपद के ही फतेहपुर चौरासी ब्लाक के ग्राम चंद्रिकाखेड़ा के रहने वाले शहीद गुलाब सिंह लोधी का जन्म 03 मई 1903 को हुआ था। वह किसान परिवार से थे और स्वाधीनता संग्राम में उन्होंने भी देश को अंग्रेजों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए लड़ाई लड़ी थी। झंडा सत्याग्रह आंदोलन के दौरान अंग्रेज सिपाहियों को चकमा देकर वह 23 अगस्त 1935 को लखनऊ के अमीनाबाद स्थित पार्क पहुँचे और पेड़ पर चढ़कर तिरंगा फहराया था इस दौरान तमतमाए अंग्रेज सिपाहियों ने उन्हें गोली मार दी थी और वह वहीं पर देश के लिए बलिदान हो गए थे। बाद में इस पार्क को झंडे वाला पार्क नाम दिया गया तो वहीं फतेहपुर चौरासी में शहीद गुलाब सिंह लोधी के नाम पर पुलिस प्रशिक्षण व स्वास्थ्य केंद्र भी है।

मुख्यमंत्री का हेलीपैड नवोदय विद्यालय में बनाया गया है और यहीं पर जनसभा भी होगी तो वहीं हेलीपैड से प्रतिमास्थल की दूरी लगभग तीन किलोमीटर है। मुख्यमंत्री हेलीपैड से वाया सड़क मार्ग से चंद्रिकाखेड़ा जायेगे और प्रतिमा का अनावरण करेंगे और यहाँ से वापस फिर जनसभास्थल आयेगे और लोगों को संबोधित करेंगे इसके साथ ही विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/स्वीकृति पत्र आदि का भी वितरण करेंगे।

No comments