उन्नाव में सीएम योगी ने शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का किया अनावरण, 103 योजनाओं का भी किया लोकार्पण
उन्नाव:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण करने फतेहपुर चौरासी ब्लाक के ग्राम चंद्रिकाखेड़ा पहुँचे। इस दौरान उन्होंने 2.40 अरब की 103 विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। बुधवार लगभग साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर हैलीपैड पर उतरा। इसके बाद उन्होंने चंद्रिकाखेड़ा पहुँचकर सर्वप्रथम शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा का अनावरण किया इसके बाद नवोदय विद्यालय में 2.11 अरब की 70 परियोजनाओं का शिलान्यास और 29 करोड़ की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण किया एवं लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, डमी चेक व स्वीकृति पत्र आदि का भी वितरण किया। इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह जिला साहित्यकारों और क्रांतिवीरों की धरती हैं। देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले शहीद गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा अनावरण का मौका उनके लिए सौभाग्य की बात हैं। कभी पुलिस की गोली से शहीद हुए गुलाम सिंह लोधी के नाम से अब पुलिस प्रशिक्षण केंद्र चल रहा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 में तीसरी बार सरकार बनने के बाद देश विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जायेगा। मुख्यमंत्री ने जनसभा से 2024 में एक बार फिर मोदी सरकार का नारा भी लगवाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को सम्बोधित करते हुुए कहा कि सांसद जी द्वारा उन्नाव से बांगरमऊ तक फोरलेन मार्ग निर्माण तथा सातन पासी किले का पुनरोद्धार जो 02 माँगे रखी गयी हैं, उनको पूर्ण करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हर गरीब को योजनाओं का लाभ जैसे राशन की सुविधा, अपना मकान, अपना रोजगार दिलाने की सरकार द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है। जल्द ही प्रत्येक परिवार को फैमिली आईडी कार्ड जारी कराएं जायेगे ताकि शतप्रतिशत लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके। पहले गुंडे माफिया हावी होते थे, आज सब गायब हैं। आज विकास के साथ-साथ विरासत का भी सम्मान हो रहा है। आज रामलला का भव्य मन्दिर तैयार हुआ है, जो हमारी आस्था का केन्द्र बिन्दु है। इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस न रोजगार न सुरक्षा दे सकती हैं तो इन्हें देकर वोट बर्बाद क्यों करना। डबल इंजन की सरकार ने रोजगार, सुरक्षा के साथ विरासत को भी संजोया हैं। इस दौरान मुख्य रूप से सांसद साक्षी महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, जनपद के प्रभारी मंत्री/परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, सदर विधायक पंकज गुप्ता, सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर, बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार, मोहान विधायक ब्रजेश रावत, पुरवा विधायक अनिल सिंह, भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख फतेहपुर चौरासी मनोज निषाद, पूर्व प्रधान फतेहपुर चौरासी अवधेश राजपूत, डॉ. अम्बर राजपूत, डॉ. जय नारायण वर्मा, ग्राम प्रधान झाझामऊ अयात माली रोशन निषाद, लक्ष्मी नारायण निषाद, रामऔतार बाबा, राकेश निषाद आदि लोग मौजूद रहे।
No comments