पूर्व विधायक रामकुमार ने छात्राओं से बंधवाई राखी, उज्जवल भविष्य की दी शुभकामनायें
उन्नाव:- रक्षाबंधन के पावन अवसर पर श्रीमती तारा रानी कान्वेंट स्कूल देवारा खुर्द, मनोहर लाल गर्ल्स इंटर कॉलेज देवरा कला, मनोहर लाल इंटर कॉलेज सरोसी एवं मनोहर लाल डिग्री कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन सरोसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन पर छात्राओं/प्रशिक्षणर्थियों से राखी बंधवा कर रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया गया। पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी निषाद बिन्द कश्यप एकता समता महासभा एवं राष्ट्रीय महासचिव नेशनल एसोसिएशन फॉर फिशरमैन राष्ट्रीय निषाद संघ ने छात्राओं से परंपरागत रूप से राखी बंधवाई। छात्राओं ने तिलक लगाकर मिठाई भी खिलाई।
इस दौरान पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने कहा कि रक्षाबंधन सिर्फ एक त्यौहार नहीं है। यह सुरक्षा, विश्वास और स्नेह का प्रतीक है। इसके साथ ही साथ उन्होंने यम और यमुना की कहानी सुना कर भाई बहन के एक दूसरे के प्रति रक्षात्मक भावना के महत्व को भी बच्चों को समझाया।
श्री राम कुमार जी ने छात्राओं को इस अवसर पर उपहार भी प्रदान किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी छात्राओं को शिक्षा एवं जीवन में सफल होने के लिए प्रेरित किया तथा सदैव अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की बातें कहीं कार्यक्रम में विद्यालयों के प्राचार्य डॉक्टर आर्या अग्निहोत्री, प्रधानाचार्य सुनील कुमार वर्मा, मधुसूदन, सोनी यादव, प्रवक्ता शिवम मिश्रा, धर्मेंद्र प्रजापति एवं अन्य शिक्षकगण एवं क्षेत्रीय लोग सम्मिलित हुए।
छात्राओं ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह अवसर उनके लिए यादगार रहेगा। उन्होंने श्री रामकुमार जी को संरक्षक के रूप में देखा।
No comments