पूर्व विधायक रामकुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में बाँटी राहत सामग्री
उन्नाव:- जनपद उन्नाव के गंगा नदी के पानी का सबसे ज्यादा प्रभाव परियर क्षेत्र के मरौदा मझवारा, मरौदा सूचित, पनपथा, हीराखेड़ा, ललतुपुरवा, देवीपुरवा, मानाबंगला, अंगनूबंगला आदि जैसे गाँवो में हुआ हैं। इन इलाकों में घरों के अंदर पानी घुस गया हैं जिससे लोग अपने घरों की छतो पर रहे हैं। इस दौरान समाजवादी पार्टी से पूर्व सदर विधायक रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया ने ग्रामीणों को राहत सामग्री वितरित की।
प्रति वर्ष गंगा नदी के जल से आने वाली बाढ़ के कुप्रभाव को रोकने के लिए दीर्घ कालिख योजना की आवश्यकता हैं जिसकी माँग क्षेत्रीय निवासियों द्वारा पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट के माध्यम से बराबर की जा रहीं हैं।
वर्तमान जनप्रतिनिधियों द्वारा केंद्र/राज्य सरकार द्वारा भेजी गई राहत सामग्री को बलखंडेश्वर मंदिर के पास बाँटकर अपने कर्तव्यों की इतश्री कर लेते हैं जबकि उनको बाढ़ रोकने के लिए दीर्घ कालिख योजना जिला पंचायत के माध्यम से सम्बंधित को प्रेषित करने का कार्य करना चाहिए।
No comments