ओबीसी समाज और सत्ता एक सिक्के के दो पहलू हैं: विशाल राजपूत
दिल्ली/लखनऊ:- दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडिम में कांग्रेस पार्टी की तत्वाधान में ओबीसी भागीदारी न्याय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश के सभी राज्यों से ओबीसी के नेताओं ने शिरकत की इस कार्यक्रम में राहुल गाँधी जी का ओबीसी समाज के लिए जो संदेश था वो आने वाले भविष्य में ओबीसी समाज को कांग्रेस की मुख्य धारा में नेतृत्व के साथ साथ उनकी मुख्य हिस्सेदारी भी थी। उसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ओबीसी समाज को न्याय दिलाने के साथ देश की उन्नति की मुख्य धारा में हिस्सेदारी की बात मजबूती से कही तों वही उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उड़ीसा प्रभारी अजय कुमार लल्लू जी ने भी ओबीसी समाज को कांग्रेस में मजबूती से लाने पर विशेष बल दिया यह वही अजय कुमार लल्लू है जिनको आंदोलन कुमार के नाम से प्रदेश जानता है। इसी कार्यक्रम में मुख्य बिंदु रहे उत्तर प्रदेश ओबीसी समाज के तेज तर्रार नेता और कांग्रेस पार्टी के उभरते हुए ओबीसी नेता जोकि उत्तर प्रदेश में ओबीसी की जातियों में मजबूत पकड़ रखते हैं एवं युवाओं में काफी लोकप्रिय विशाल लोधी राजपूत जिन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि ओबीसी समाज और सत्ता एक सिक्के के दो पहलू हैं। यदि कांग्रेस में ओबीसी समाज और ओबीसी समाज की तमाम उन अति पिछड़े जातियों को यदि महत्वपूर्ण भूमिका दी गई तो वह दिन दूर नहीं जब यही ओबीसी समाज राहुल गांधी के चरणों में कई दशकों तक सत्ता उन पर निछावर कर देगा। विशाल राजपूत के इस ओजस्वी उद्बोधन से पूरे देश के ओबीसी समाज में एक विशेष उत्साह देखा गया। विशाल लोधी राजपूत उत्तर प्रदेश से इकलौते ओबीसी समाज का पक्ष रखने के लिए आमंत्रित किए गए थे। इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर सीतारामया मुख्यमंत्री कर्नाटक, अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान, भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, नारायण स्वामी पूर्व मुख्यमंत्री पांडिचेरी मौजूद रहे। कार्यक्रम को स्वर्णिम रूपरेखा देने वाले कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीके हरिप्रसाद, गुरुप्रीत सिंह सप्पल, सुभाषिनी यादव, जितेंद्र बघेल, केशव यादव, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पाल समाज के तेज तर्रार नेता संदीप पाल धनगर जैसे तमाम राष्ट्रीय नेता उपस्थित रहे।
No comments