चमरौली में पूर्व सांसद दीपक कुमार की निधि से बने पुस्तकालय पर हुआ अवैध रूप से कब्जा, एसडीएम हसनगंज की अध्यक्षता में चार सदस्यीय टीम गठित
उक्त मामले को जब उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया उसके बाद डीआरडीए के परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में राजस्व और विकास विभाग की टीम ने जाँच की। इस दौरान टीम ने पाया कि अमर शहीद रानी आवंतीबाई लोधी ग्रामोत्थान समिति की भूमि पर बने पुस्तकालय में गाँव के ही रहने वाले मन्नालाल उर्फ मून्नू ने अतिरिक्त निर्माण कर जबरन पुस्तकालय पर कब्जा कर लिया है और वह इस भवन का उपयोग आवास के रूप में कर रहा है।
चमरौली में पूर्व सांसद दीपक कुमार की सांसद निधि से बने पुस्तकालय में अवैध कब्जा करके अतिरिक्त निर्माण कर आवास बनाने के मामले में जब जिलाधिकारी गौरांग राठी जी से बात की गई तों उन्होंने बताया कि उक्त मामले की जाँच के लिए एसडीएम हसनगंज की अध्यक्षता में एक समिति गठित की है। इस समिति में क्षेत्राधिकारी हसनगंज, परियोजना निदेशक डीआरडीए और उपायुक्त श्रम रोजगार को सदस्य बनाया गया है।
समिति को निर्देश दिया गया है कि वह अपनी उपस्थिति में पुस्तकालय से अवैध कब्जा हटवाए। साथ ही लोक संपत्ति निवारण अधिनियम 1984 के तहत अतिक्रमणकर्ता पर कार्यवाही करे। समिति को 7 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपनी होगी।
No comments