Breaking News

मुलायम सिंह यादव ने लोधी समाज के लिए किए विकास कार्य: सुन्दरलाल लोधी


उन्नाव:- पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक (पीडीए) को साधने के लिए समाजवादी पार्टी लगातार जनपद में बूथ स्तर तक पीडीए बैठक का आयोजन कर रहीं हैं। इसी क्रम में जनपद उन्नाव की पुरवा विधानसभा के ग्राम घटोरी में पीडीए बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया गया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर नरेन्द्र सिंह लोधी द्वारा आयोजित पी.डी.ए. पंचायत सेक्टर 5, तारगावँ के ग्राम घटोरी में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने पी.डी.ए के सम्बंध में विस्तार से बताया व पंचायत में उपस्थित पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव सुन्दरलाल लोधी ने कहा कि मा. नेता जी मुलायम सिंह यादव जी के द्वारा लोधी समाज के लिए किये गए कार्य जैसे शहीद गुलाब सिंह लोधी पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र फतेहपुर 84 का नामकरण एवं शहीद गुलाब सिंह लोधी जी की कांस्य प्रतिमा झण्डेवाले पार्क में स्थापित करना आदि को जनता के सम्मुख रखा। उक्त पी.डी.ए पंचायत में मुख्य रूप से शिवशंकर वर्मा, हाजी इरफान, रमन पटेल, ओमेंद्र लोधी नगर अध्यक्ष, छोटे लाल भारती,जगभान सिंह, राजेश सिंह, सर्वेश लोधी, उमाशंकर लोधी, गंगाराम लोधी, मनीष सैनी तथा ग्राम की माताओं बहनों ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन नरेंद्र सिंह लोधी ने किया एवं संचालन रामबहादुर यादव जिला सचिव जी ने किया।

No comments