Breaking News

सियाराम हॉस्पिटल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

उन्नाव:- स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। हर्षोल्लास के साथ हर भारतवासी ने तिरंगा फहराया। जनपद उन्नाव शहर स्थित सियाराम हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सियाराम हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अम्बर राजपूत द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया गया और उक्त अवसर पर भारत माता की जय एवं वंदे मातरम् के नारों से हॉस्पिटल प्रांगण गूंज उठा। इस मौके पर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. अम्बर राजपूत ने कहा कि हमें सदैव देशभक्तों को सम्मान देना चाहिए तथा राष्ट्रीय ध्वज की रक्षा करनी चाहिए।

No comments