Breaking News

उन्नाव में टैंकर और बस की भिडंत में 18 यात्रियों की मौत, 30 घायल


उन्नाव:- जनपद उन्नाव में आज बड़ा हादसा हो गया है जहाँ लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर टैंकर और डबल डेकर बस में भीषण भिड़ंत हो गई है। बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही बस बुधवार सुबह हादसे का शिकार हो गई है। हादसे में 18 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि 30 घायल बताए जा रहे हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया हैं। हादसा इतना भीषण था कि इसे देखकर वहाँ के ग्रामीण भी सहम गए।


सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुँची पुलिस रेस्क्यू में जुट गई और उसके बाद उन्नाव के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँच गए तो वहीं सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस वहाँ रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सड़क हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने हुआ है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसपी, सीओ बांगरमऊ और अन्य थानों की पुलिस पहुँची। बस का नंबर UP 95 T 4720 और दूध से भरे कंटेनर का नंबर UP 70 CT 3999 हैं। मरने वालों में 14 लोगों की पहचान हो गई है तो वहीं मरने वाले 4 यात्रियों की पहचान अभीतक नहीं हो पाई है।

No comments