आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में 10 लीटर अवैध शराब बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार
उन्नाव:- जिला आबकारी अधिकारी रवि शंकर के कुशल नेतृत्व में ज्योति अग्रवाल आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2, हसनगंज मय हमराह व अजगैन थाना पुलिस के साथ संयुक्त टीम द्वारा तहसील हसनगंज, थाना अजगैन अन्तर्गत ग्राम- कुसुंभी में संदिग्ध व्यक्तियों व घरों की सघन तलाशी ली गई तथा कुसुंभी के पास में ही नाले के किनारे जंगलों की तलाशी लेने पर 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई तथा 200 किलोग्राम लहन मौके पर ही नष्ट कराया गया। बरामद मदिरा को जप्त कर आबकारी अधिनियम के सुसंगत धाराओं में 01 अभियोग पंजीकृत किया गया।
No comments