सांसद साक्षी महाराज ने भगवंतनगर विधानसभा में लोकसभा चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन।
उन्नाव:- भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सचिदानंद हरि साक्षी महाराज द्वारा भगवन्तनगर विधानसभा स्थित परिमल वाटिका में लोकसभा चुनाव के विधानसभा कार्यालय का हवन पूजन कर उद्घाटन किया गया।अपने संबोधन में उन्होंने कहा बैसवारा की धरती भारत माता के सच्चे वीरों की धरती है यहाँ माँ भारती के लिए प्राण देने वाले रहते हैं और आज माँ भारती के सच्चे सपूत मोदी जी को वोट देने का अवसर है। उन्होंने आगे बताया कि मोदी जी ने अपने परिवार 140 करोड़ देशवासियों के दम पर 400 पार का नारा दिया उन्हें अपने परिवार पर पूरा विश्वास है और मोदी जी ने जो कह दिया वह पत्थर की लकीर है। मोदी जी 400 कमल की माला पहनेंगे लेकिन उन्नाव का कमल सबसे बड़ा हो इसकी चिंता मुझे है लेकिन मुझे आपने कार्यकर्ताओं पर भरोसा है।
उन्होंने आगे कहा मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में उन्नाव सहित पूरे देश में जो जनहितकारी योजनाओं का उपहार जनता को दिया है उससे हर नागरिक के जीवन स्तर में अभूतपूर्व सुधार हुआ है पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को भी सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ मिल सके यही भाजपा की पहली प्राथमिकता है।कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा अवधेश कटियार, लोकसभा चुनाव प्रभारी सौरभ मिश्रा, विधायक भगवंतनगर आशुतोष शुक्ला, लोकसभा चुनाव संयोजक भगवती रावत, जिला महामंत्री आशीष बाजपई 'अटल', विधानसभा प्रभारी राकेश कृष्ण साहू, संयोजक समीर शुक्ला समेत ब्लॉक प्रमुख गण, सभी मण्डल अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
No comments