सांसद साक्षी महाराज सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन पर निशाना साधते हुए बोले- पार्लियामेंट में उठा था अन्नू टंडन का स्विस बैंक में रुपए जमा होने का प्रकरण।
उन्नाव:- देश में लोकसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं पक्ष-विपक्ष दोनों ही एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में जुटे हैं और बयानबाजियों का दौर जारी हैं तो वहीं उन्नाव से भाजपा के फायर ब्रांड नेता एवं सांसद साक्षी महाराज ने समाजवादी पार्टी से लोकसभा प्रत्याशी अन्नू टंडन पर निशाना साधते हुए कहा हैं कि अन्नू टंडन का एक प्रकरण जब वो सांसद थी तो पार्लियामेंट में उठा था और स्विस बैंक में इनके खाते की चर्चा हुई थी और अब आप दुर्भाग्य देखिए इंडिया गठबंधन तो अब नहीं रहा अब इंडी गठबंधन हो गया और अब इस इंडी गठबंधन में अन्नू टंडन पर आरोप लगाने वाले केजरीवाल उसी इंडी गठबंधन के अंग हैं, लालू यादव को जेल भेजने वाली कांग्रेस इंडी गठबंधन का अंग हैं। जिस भ्रष्टाचार के विरोध में ममता अलग हुई थी वो ममता भी इंडी गठबंधन का अंग हैं और केजरीवाल को जेल भेजने के लिए कांग्रेस ने केंद्र सरकार से आग्रह किया था कांग्रेस भी इंडी गठबंधन का अंग हैं।
No comments