Breaking News

जिसने देश को लूटा है, उसे लौटाना ही पड़ेगा, ये मोदी की गारंटी है: क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा

उन्नाव:- रामलीला मैदान में लोगों ने इंडी गठबंधन की नौटंकी की जिसमें भ्रष्टाचारियों को बचाने का नारा लगा अपने किए भ्रष्टाचार को छिपाने के बजाय उसके बचाओ पर उतर रहे। हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के लिए देश की 140 करोड जनता उनका परिवार है और मोदी जी अपने परिवार को भ्रष्टाचारियों से बचाने की लडाई लड़ रहें हैं। इंडी गठबंधन के नेता प्रधानमंत्री मोदी जी पर चाहे कितने भी हमले कर लें, वो रुकने वाले नहीं है यह बात क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने भाजपा कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।

उन्होंने हमला करते हुए आगे कहा इंडी गठबंधन घोटालेबाजों की बारात है ये सब लुटेरे हैं और यह भी चाहते हैं कि भ्रष्टाचार पर सवाल न हो। ये गठबंधन, जनबंधन नहीं, ठगबंधन है। लेकिन गठबंधन है कहाँ?

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा ठगबंधन में कुछ तय नहीं आम आदमी पार्टी कहती है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के समर्थन में रैली हो रही है। कांग्रेस कहती है कि यह किसी व्यक्ति के समर्थन में नहीं बल्कि पूरे गठबंधन की रैली है। पंजाब और बंगाल में ये अलग-अलग लड़ रहे। बिहार और महाराष्ट्र में इनके सहयोगी पहले ही उम्मीदवार घोषित कर रहे यूपी में भी कांग्रेस को कोई नहीं पूछ रहा।

कमलेश मिश्रा ने आगे कहा घमंडिया के काम जितना हो सके, लूटो हर दिन नया झूठ बोलो मोदी जी को गाली दो देश को बदनाम करो हिंदू धर्म को गाली दो जम के घोटाले करो जांच एजेंसियां जब नोटिस दे तो इग्नोर करो कार्रवाई हो तो कोर्ट पहुंचो कोर्ट भी फटकार लगाए तो विक्टिम कार्ड खेलो देश के लोकतंत्र पर खतरा बताओ जनता को गुमराह करो सारे चोर इकट्ठे हो जाओ जोर-जोर से बोलो छाती पीट-पीट कर बोलो कि भ्रष्टाचार बचाओ।

ठगबंधन वाले भ्रष्टाचारी है, जो भ्रष्टाचार के मामले में या तो जेल में है या बेल पर हैं इनके नेता देश तोड़ने की बात करते हैं लेकिन उस पर कार्यवाही के बजाय लोक सभा का टिकट देते हैं। ये देश की शक्ति का अपमान करते हैं। कांग्रेस आकाश से लेकर पाताल तक और आजादी से लेकर आज तक जिस पर घोटाले ही घोटाले के आरोप है। सपा को सब जानते हैं कि इन्होंने किस तरह से भ्रष्टाचार किया है भ्रष्टाचार तो पूरा देश जानता ही है लेकिन इनके परिवारवाद से भी उत्तर प्रदेश की जनता पीडित रही है। जो पार्टी कभी कांग्रेस को देश की सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी कहा करती थीआज उन्हीं की साथी बनी हुई है। हर एक चेहरे पर घोटाले और भ्रष्टाचार का काला धब्बा है। सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, हेमंत सोरेन को कोर्ट जमानत नहीं दी। केजरीवाल कोर्ट के आदेश पर रिमांड में है शाहजहां शेख पर कोर्ट ने एक्शन लिया लालू यादव पर कोर्ट से मामला तय हो रहा है। कांग्रेस पार्टी से इनकम टैक्स की रिकवरी को दिल्ली हाईकोर्ट सही ठहरा रहा है तो क्या इंडी ठगबंधन कोर्ट के खिलाफ ये रैली कर रहा है?

उन्होंने कहा कुछ विषयों पर इनका मुंह नहीं खुलता ये शाहजहां शेख पर चुप रहते हैं ये उदयनिधि स्टालिन के सनातन विरोधी बयान पर चुप रामचरितमानस के अपमान पर चुप, अपने घोटाले पर चुप, हिंदू देवी-देवताओं के अपमान पर चुप, पंजाब में जेल पर हमले में चुप।

उन्होंने कहा इन पार्टी के नेताओं से हमारे सवाल हैं कांग्रेस बताये कि इनकम टैक्स ने जो नोटिस दिया है वह सही है या गलत ? आपने टैक्स चोरी की या नहीं? कांग्रेस बताये कि उसने समय पर इनकम टैक्स फाइल क्यों नहीं की? आय को कम करके क्यों बताया? आम आदमी पार्टी बताये कि क्या सुनीता केजरीवाल अब अघोषित रूप से मुख्यमंत्री है? क्योंकि अब यही केजरीवाल की कुर्सी का इस्तेमाल कर रही है? आम आदमी पार्टी बताये कि शराब घोटाले में कोर्ट उनके नेताओं को जमानत क्यों नहीं दे रहा? जब 9 बार समन गया तो केजरीवाल पेश क्यों नहीं हुए? क्या वे यह चाहते थे कि जानबूझ कर मामला चुनाव तक जाए और वे गिरफ्तारी पर विक्टिम कार्ड खेल सके? झारखंड मुक्ति मोर्चा बताये कि झारखंड का मुख्यमंत्री कौन है? चंपई सोरेन या कल्पना सोरेन ?

पत्रकार वार्ता में क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा सहित जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, लोकसभा प्रभारी सौरभ मिश्रा, विधायक पंकज गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी समीर शुक्ला, दीपांकर मिश्रा उपस्थित रहे।

No comments