युवाओं ने चौपाल लगा लगाया चार सौ पार कर नारा।Latest Unnao News
उन्नाव:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में चार सौ का आंकड़ा पार करेगी। इसके लिए युवाओं ने एक बार फिर कमर कस ली है। गाँव-गाँव युवाओं की टोलिया वोट मांगेंगी और सरकार की नीतियों पर चर्चा करेंगी। साथ ही भ्रामक प्रचार करने वाले विपक्ष को मुंह तोड़ जवाब भी देंगे। उक्त बात शुक्रवार को जिला पंचायत अध्यक्ष शकुंन सिंह जी ने बीघापुर ब्लाक सभागार में भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कुश सिंह के संयोजन में आयोजित युवा चौपाल में कही। 400 पार विषय पर आयोजित इस चौपाल में जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा युवाओं में वह शक्ति होती है जो एक बार ठान लें तो करके ही छोड़ते हैं। इस बार युवाओं ने 400 का आंकड़ा पार करने की ठान ली है तो हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इस बार के लोग सभा चुनाव में यह आंकड़ा निश्चित रूप से पार करेंगे और इस काम को सफल करने में युवा साथी अपनी मुख्य भूमिका निभाएंगे।
भगवंत नगर विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा सरकार ने युवाओं के लिए टैबलेट, लैपटाप की योजनाओं से लेकर उन्हें रोजगार तक का प्रबंध कर रही है। ऐसे में अब युवाओं की बारी बारी है कि देश भाजपा की चार सौ सीटों को जीतने के मिशन को पूरा करने में अपनी पूरी ऊर्जा के साथ लेंगे और मिशन को सफल बनाएं।
चौपाल संयोजक कुश सिंह ने कहा एक बार फिर देश में भाजपा की प्रचंड बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है। इसके लिए युवा मोर्चा के साथी पूरे उत्साह के साथ जनता के बीच जा रहे हैं। हम सभी सरकार की नीतियों को जनजन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवा साथी मतदाताओं के घर घर संपर्क सीधे संपर्क करके इस अभियान को और तेज करेंगे।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा अनुराग अवस्थी जी, मंडल अध्यक्ष बीघापुर अतुल पटेल, मंडल अध्यक्ष भाजयुमो अनुराग अवस्थी, भोले सिंह, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष संजय शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख बीघापुर प्रतिनिधि पवन पासवान, हिमांशु सिंह, मोना प्रधान, नाना प्रधान सहित सैकड़ों युवा आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो नमन बाजपई जी ने किया।
No comments