Breaking News

सपा जिला महासचिव सहित 14 पर सरकारी भूमि पर कब्जा करने की रिपोर्ट दर्ज

उन्नाव:- जनपद उन्नाव में नगर पालिका की करोड़ो की जमीन पर कब्जा कर उसे बेचने वाले समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव सहित 14 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई हैं।

समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव उजैर अहमद के खिलाफ आईजीआरएस पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने एवं उसे बेचने की शिकायत की गई थी। तत्कालीन जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के निर्देश पर सदर तहसील और नगर पालिका संपत्ति विभाग की टीम ने 23 फरवरी को संयुक्त रूप से जाँच की थी। इस दौरान जाँच में पाया गया कि उन्नाव शहर के मोहल्ला हजीरा और अनवार नगर में नगर पालिका की तालाब व बंजर में दर्ज 24 बिस्वा जमीन को सपा नेता उजैर अहमद ने कब्जा कर रखा हैं। भूमि संख्या 2539 में छह मकान, भूमि संख्या 12367 पर सात लोगों के मकान बने हुए हैं। सरकारी जमीन के आसपास निजी भूमि को दर्शाकर सरकारी जमीन पर प्लाट काटकर कब्जा दे दिया हैं। नगर पालिका के ईओ संजय कुमार गौतम के निर्देश पर नगर पालिका के संपत्ति प्रभारी देवेंद्र कुमार ने सपा नेता उजैर अहमद के अलावा मोनी देवी, सियादुलारी, परमजीत कौर, शालू पाण्डेय, सुरेंद्र नाथ, गीता जायसवाल, हबीब, शमशेर, जमाल शेख, जब्बीर, शाबिरा, सरताज और शफीक अहमद के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।

कोतवाली प्रभारी ने बताया हैं रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जायेगी तो वहीं ईओ ने बताया कि जमीन को कब्जा मुक्त कराया जायेगा इसके साथ ही जमीन को कब्जा करने वालों पर भी कार्यवाही होगी।

No comments