Breaking News

उन्नाव में भागवत कथा का हो रहा आयोजन, दीपक दास बोले- भगवान को आदर्श बनाने से ही सफल होगा जीवन


उन्नाव:- जनपद उन्नाव के पीडीनगर में श्रीमत भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें व्यास पीठ से महंत दीपक दास जी कथा का वाचन कर रहे है। महन्त दीपक दास जी ने कहा कि भागवत कथा सुनने से सबका कल्याण होता है। भागवत कहती है कि जितने भी जीव है चाहे वह मंदबुद्धि ही क्यों न हो जो भी भगवान का नाम लेते है वह भगवान के चरणों का भागी बनता है। सारे शास्त्रों और उपनिषदों में इस चमत्कार की चर्चा है। इस दौरान सिया राम हॉस्पिटल के निदेशक एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष अम्बर राजपूत, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा, उपाध्यक्ष आशीष दीक्षित, लक्ष्य निगम, आरती यादव, अमर सिंह यादव ने श्रीमत भागवत कथा में पहुँचकर कथावाचक दीपक दास जी को माला पहनाकर प्रभु के श्रीचरणों में आशीर्वाद लिया।

No comments