नगर पालिका परिषद में पंजीकृत फर्म मेसर्स पार्वती कान्सट्रक्शन एण्ड सप्लायर द्वारा अनियमितता के सम्बन्ध में जिला प्रशासन व ईओ को दिया पत्र
उन्नाव:- नगर पालिका परिषद उन्नाव में पंजीकृत फर्म मेसर्स पार्वती कान्सट्रक्शन एण्ड सप्लायर, लोहिया नगर, कसया, कुशीनगर द्वारा 217 अकुशल सफाई श्रमिकों की आपूर्ति के उपरान्त वेतन, ईपीएफ व ईएसआई के भुगतान में अनियमितता के सम्बन्ध में। वार्ड न. 39 ईदगाह पत्थर कालोनी उन्नाव की सभासद हिना के नेतृत्व में काफी संख्या में सभासदणों ने जिलाधिकारी को पत्र देकर अवगत कराया कि उपरोक्त फर्म को वर्ष 2024-25 में 217 अकुशल सफाई श्रमिकों की आपूर्ति का ठेका दिया गया था। उक्त फर्म द्वारा सभी श्रमिकों को प्रत्येक माह रु0 500/- से रु० 1300/- तक की कटौती अकारण की जा रही है। उक्त फर्म द्वारा माह दिसम्बर 2024 से ईपीएफ व ईएसआई का लगभग रू0 27.00 लाख का गबन किया गया है, जिसकी शिकायती नगर पालिका परिषद उन्नाव के अधिशासी अधिकारी से दिनांक 18-06-2025 को की गई थी, जिस पर पालिका द्वारा फर्म को नोटिस जारी की गई तथा उक्त फर्म को राहत देने के उद्देश्य से प्रकरण को ठण्डे बस्ते में डाल दिया गया, जबकि नगर पालिका के अनुबन्ध की शर्त संख्या 30 के अनुसार समय से ईपीएफ व ईएसआई न जमा करने पर रु050/- प्रतिदिन प्रति श्रमिक की दर से जुर्माना आरोपित करने का प्राविधान है, किन्तु नगर पालिका द्वारा उक्त फर्म के विरुद्ध कोई कार्यवाही न करके अधिशासी अधिकारी द्वारा घोटाला करने की खुली छूट दी गई है। सभासदगणों द्वारा अधिशासी अधिकारी महोदय से उक्त प्रकरण की दोबारा जानकारी प्राप्त की गई, तो उनके द्वारा धमकी देते हुये जानकारी देने से मना कर दिया गया। पालिका के अधिकारियों व फर्म की जाँच कराई जाए एवं नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करने हेतु आदेश प्रदान करने का आग्रह किया।
No comments