सियाराम हॉस्पिटल द्वारा आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
उन्नाव:- राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में सियाराम फाउंडेशन के तत्वाधान में सियाराम हॉस्पिटल के संचालक द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श शिविर का आयोजन माँ पीतांबरा मेडिकल स्टोर जमुका उन्नाव में किया गया जिसमें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार मिश्रा आर्थोपेडिक सर्जन, डॉ. अनुराग केसरवानी, डॉ. जे एन वर्मा, डॉ. आदित्य राजपूत आदि चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया गया व दवाओं का वितरण किया गया। इस दौरान सियाराम हॉस्पिटल के निदेशक बताया कि मेरे फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करना है और समय-समय पर इस तरह के निःशुल्क शिविर आयोजन होता रहेगा।
No comments