कांग्रेस कमेटी द्वारा अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर पुष्पांजली सभा एवं गोष्ठी का किया गया आयोजन
सुरेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आज के 300 वर्ष पहले महाराष्ट्र के अहमद नगर के गांव में एक गरीब किसान परिवार के यहां जन्मी अहिल्याबाई होलकर अपनी मिलन सरिता जीव जगत के लिए पीड़ा तथा सामाजिक न्याय के लिए बचपन से ही उन्होंने संघर्ष किया मालवा के होल्कर परिवार में खंडेराव से शादी होने के बाद राजकाज के कार्यों में भी उन्होंने खासी रूचि रखी, पति की मृत्यु के बाद उन्होंने जिस बखूबी से राज्य का संचालन किया वह इतिहास के पन्नों में दर्ज है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फैज फारुकी ने अहिल्याबाई होलकर के संपूर्ण जीवन पर विस्तृत चर्चा की और कांग्रेस जनों का आवाहन करते हुए कहा कि हम अपने परिवार से अहिल्याबाई होलकर के कृतित्व को चर्चा से जोड़े उसके बाद मोहल्ला गांव शहर होते हुए पूरे समाज में उनके जीवन परिचय से सबको परिचित कराने की हमारी जिम्मेदारी है।
शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शुक्ला विचार विभाग के पूर्ण क्रांति संयोजक हनुमत सिंह बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री अजय गौतम ने भी कांग्रेस जनों को संबोधित किया तथा अपने जीवन में अनुशासन को बनाए रखने की भी सीख दी इसके पूर्व। पूर्व अध्यक्ष सुभाष सिंह, दीपेंद्र सिंह, नसीम खान, रश्मि मोहन अग्निहोत्री, जावेद कमाल, पुत्ती लाल वर्मा, अनीस बाबू, आशुतोष शर्मा, कमलेश तिवारी, मनिकांत रावत, बाबूराम निषाद, धीरज रावत आदि ने इतिहास में पुण्य श्लोक माता अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
No comments