भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था का हाल बुरा है: सुरेंद्र कुशवाहा
उन्नाव:- भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार संविधान की अवहेलना कर रही है यदि पूर्ण बहुमत की सरकार बन जाती तो निश्चित रूप से संविधान में आमूल चूल परिवर्तन हो जाते यह बात मैं दावे के साथ कह सकता हूँ। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा ने कहीं।
स्वास्थ्य शिक्षा सुरक्षा राज्य सरकारों का संवैधानिक दायित्व है, कि सबको निशुल्क और अनिवार्य रूप से यह सुविधा प्रदत्त हो लेकिन आज दोहरी शिक्षा व्यवस्था ने समाज के गरीब वर्ग की कमर तोडकर रख दी है देश की 70 प्रतिशत आबादी जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है वह अपने बच्चों को ना तो शिक्षा दिला पाएगी और ना ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा पाएगी सुरक्षा का हाल तो जगविदित है इस जनपद में 59 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय हैं जबकि लगभग 350 विद्यालय वित्तविहीन मान्यता के निजी लोगों के हैं वहां पढ़ने वाले बच्चों से मनमानी फीस ली जाती है कॉपी किताब ड्रेस इत्यादि में भी व्यापार होता है कांग्रेस पार्टी इस व्यापार को चलने नहीं देगी जन आंदोलन किया जाएगा चाहे इसके लिए जेल भी भरनी पड़े।
सरकार कोठारी कमीशन की रिपोर्ट भी लागू नहीं कर रही है कोठारी कमीशन में नेबरहुड विद्यालय की बात कही गई है। जो नजदीकी विद्यालय है उसी में बच्चा चाहे गरीब का हो या अमीर का हो चाहे जिलाधिकारी का हो या अर्दली का हो सभी बच्चे उसी स्कूल में पढेगे जब जिलाधिकारी के बेटे से उनके अर्दली का बेटा बैठने के लिए बोरा छीन लेगा तो जिलाधिकारी का बेटा अपने पापा से घटना को बताएगा जिलाधिकारी महोदय विद्यालय की व्यवस्था को सुधारने के लिए पहल करेंगे ऐसा कोठारी आयोग में कहा गया है। लेकिन यह बडे, धनवान लोग इसीलिए उस रिपोर्ट को लागू नहीं कर रहे हैं क्योंकि वह चाहते नहीं है कि गरीब का बेटा पढ़ पाये।
कानून व्यवस्था का हाल बुरा है दिनदहाडे लूट हत्या जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं न्याय नहीं मिल रहा है माननीय न्यायालय को हस्तक्षेप करना पड़ रहा है।
गेहूं क्रय केंद्र में खरीद नहीं हो पा रही है क्योंकि बाहर गेहूं ज्यादा रेट पर बिक रहा है सरकारी रेट कम है। हम जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि सरकार द्वारा गेहूं खरीद डोर टू डोर होना चाहिए जिससे किसान अपनी उपज का दो बोरा गेहूं भी आसानी से बैंच सके। आज टमाटर का भाव 05 रूपये किलो है जबकि लागत बहुत ज्यादा है किसान की हालत बद से बदतर हो रही है सरकार ढोल पीट रही है कि किसानों की आमदनी दोगुनी कर दी है। जिला कांग्रेस कमेटी उन्नाव द्वारा जनसहायता पेटिका की स्थापना।
हमारे नेता जननायक राहुल गाँधी जी ने पूरे देश में न्याय यात्रा करके देश के संविधान की मूल भावना में हमारे विश्वास को मजबूत किया है जो सभी तरह से न्याय को सुनिश्चित करती है।
इसी क्रम में कांग्रेस कमेटी उन्नाव द्वारा जनता की शिकायतो, सुझार्यों तथा आवश्यकताओं को सीधे प्राप्त करने के उद्देश्य से जन सहायता पेटिका स्थापित की जा रही है
इसकी जरूरत इसलिए पड़ रही है क्योंकि जिले के नागरिकों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, पिछले कुछ सालों में सरकार के काम काज के तरीके से न सिर्फ सरकारी व्यवस्था से आम जन मानस में सरकार के प्रति विश्वास कम हुआ है बल्कि नागरिक चेतना का क्षय भी हुआ है, आम जन अधिकारियों और उनके कार्यालय में अपने काम के लिए जाते हैं पर कई बार जानकारी के अभाव व कार्यालयों की उनके काम को लेकर उदासीनता की वजह से आम जन मानस सिर्फ परेशान हो रहे हैं।
यह पेटिका कांग्रेस कमेटी उन्नाव कार्यालय में स्थापित की जाएगी, जहाँ आम नागरिक बिना किसी दबाव या संकोच के अपनी बात लिखित रूप में डाल सकते हैं। किसी भी विभाग के प्रति जनता की प्रत्येक शिकायत, मांग को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभाग तक पहुँचा कर यथासंभव समाधान का प्रयास किया जाएगा।
कांग्रेस पार्टी का मानना है कि सच्चा जनसेवक वही है जो जनता की आवाज सुने और उनके लिए लगातार काम करे। जन सहायता पेटिका इसी सोच का एक कदम है. जो पार्टी और आम जनता के बीच सेतु का कार्य करेगी।
उन्नाव जनपद के सभी नागरिकों से अनुरोध करते हैं कि वे इस पहल में सक्रिय सहभागिता निभाएं और अपने क्षेत्र की समस्याओं, अपेक्षाओं एवं सुझावों को साझा करें।
जन समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में हमारे पदाधिकारी बैठेंगे 10:00 बजे से पहले और शाम 5:00 बजे के बाद यदि कोई शिकायत समस्या ग्रस्त आता है तो वह पेटिका में डाल सकता है। प्रेस वार्ता के समय शहर अध्यक्ष फैज फारुकी, पूर्व प्रवक्ता हनुमंत सिंह, पूर्व शहर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शुक्ला, शिवम अवस्थी राष्ट्रीय सह संयोजक किसान कांग्रेस, पूर्व उपाध्यक्ष विनय प्रकाश श्रीवास्तव, पी-सी०सी० सदस्य जावेद कमाल आदि रहे।
No comments