महापुरुषों और शहीदों की मूर्तियों एवं मंदिर में स्वच्छता और माल्यार्पण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
उन्नाव:- भाजपा सेवा पखवाड़े के अंतर्गत भाजपा अपने सभी 27 मण्डल में गांधी जी की जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर महापुरुषों और शहीदों की मूर्तियों मंदिर आदि में स्वच्छता और माल्यार्पण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष विधायकों नगर पालिका/पंचायत अध्यक्षों ब्लॉक प्रमुखों जिला पदाधिकारियों अतिथि के रूप में पहुंच स्वच्छता में प्रतिभाग किया साथ ही कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
लोकल फॉर वोकल मंत्र के साथ खादी और खादी ग्रामोद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सभी ने खादी के वस्त्रों को खरीदा और लोगों को प्रेरित किया।
अभियान संयोजक मनीष जायसवाल और सह संयोजक रजनीश वर्मा ने बताया जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ब्लॉक नवाबगंज में, श्रीकांत कटियार ने मदार नगर व बांगरमऊ ब्लॉक में, बंबालाल दिवाकर ने भुवनेश्वर मंदिर चकलवंशी व ब्लॉक में, बृजेश रावत ने हसनगंज ब्लॉक में, पंकज गुप्ता ने गांधी चौक मिश्रा कालोनी, आशुतोष शुक्ला गांधी चबूतरा कोरारी कला ब्लॉक बीघापुर में अनिल सिंह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पक्का तालाब पुरवा और ब्लॉक परिसर हिलौली में कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।
जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह के साथ क्षेत्र पंचायत नवाबगंज परिसर में भारतीय जनता पार्टी उन्नाव द्वारा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत परिसर में स्वच्छता कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी अटल बिहारी वाजपेई जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत गांधी जयंती के अवसर पर नवाबगंज कस्बा स्थित खादी भंडार में स्वदेशी अपनाने के संकल्प के साथ खादी से निर्मित वस्त्र की खरीदारी की।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष महेश दीक्षित मुन्ना मंडल अध्यक्ष शशिकांत राजपूत पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी मंडल महामंत्री संजय शर्मा सुशील श्रीवास्तव एवं निलेश दीक्षित प्रधान जनसर पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शकुन सिंह ने धानीखेड़ा भाजपा मण्डल अध्यक्ष विनय सिंह और पदाधिकारियों के साथ। मंडल अंतर्गत सेवा पखवाड़े में गांधी जी व शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर अमर शहीद राजा राव राम बख्श सिंह जी की प्रतिमा उद्यान आदि में स्वच्छता कर शहीद राजा राव राम बख्श जी की चांद्रिक देवी मंदिर निकट बक्सर चौराहे पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
विधायक श्रीकांत कटियार ने सेवा पखवाड़े के अंतर्गत गाँधी जी और शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर ब्लाक बांगरमऊ में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
ब्लाक परिसर में साफ-सफाई करके सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई एवं स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत गांवो में अच्छा कराने वाले सचिवो को प्रोत्साहित करके प्रशस्ति पत्र वितरित किये।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी निशा सागर विश्वकर्मा श्री पप्पू त्रिवेदी सहित अधिकारी मौजूद रहे।
विधायक बंबा लाल दिवाकर ने देश के लोकप्रिय यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के आवाह्न पर 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चल रहे स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती के अवसर पर विकासखंड सफीपुर में आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान में प्रतिभाग कर स्वच्छता अभियान में श्रम दान किया।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जयंती पर सफीपुर विधानसभा में 'सेवा पखवाड़ा 'के अंतर्गत
लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया एवं सभी से अपने घर, अपने मोहल्ले, अपने आस पास के स्थानों एवं अपने देश को स्वच्छ रखने का आग्रह करते हुए उन्होंने कहा स्वच्छता ही सेवा है प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन के अनुरूप हम सभी आज अपने -पास स्वच्छता अभियान चलाकर सेवा पखवाड़ा में भाग लें और स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के संकल्प को सफल बनायें।
पंकज गुप्ता ने सेवा पखवाड़े के अंतर्गत महात्मा गाँधी जी की और पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर गंगाघाट नगर पालिका सहित कार्यक्रम में सहभागिता कर स्वच्छता की तथा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
साथ में नगरपालिका अध्यक्ष गंगाघाट कौमुदी पांडेय, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पांडेय, भाजपा कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल, राजा पांडेय, टिंकू वर्मा, शंकर पासवान एवं अन्य उपस्थित रहे।
विधायक आशुतोष शुक्ला ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पंडित लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर, बदरका मंडल अंतर्गत कोरारी कला में, और बीघापुर में स्वच्छता अभियान का हिस्सा बन महापुरषों को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सिद्धार्थ दीक्षित जिला मीडिया प्रभारी समीर शुक्ला मंडल अध्यक्ष विद्या भास्कर अशोक सिंह शिवलाल लोधी आदि उपस्थित रहे।
विधायक अनिल सिंह ने महात्मा गाँधी जी एवं भारतीय राजनीति में सादा जीवन उच्च विचार के श्रेष्ठतम विचार धारा को प्रतिपादित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर ब्लॉक मुख्यालय, हिलौली में आयोजित कार्यक्रम में गाँधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धासुमन अर्पित किया एवं इस अवसर पर आयोजित "गोष्ठी" को सम्बोधित किया एवं इस अवसर पर झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छ भारत के मिशन का सन्देश दिया ।
No comments