Breaking News

सड़क निर्माण कार्य शुरू न होने पर अशोक लाट के पास ग्रामीणों ने अमरण अनशन करने की दी चेतावनी

बाँदा:- समाजसेविका शालिनी पटेल के नेतृत्व में काफी संख्या में लोगों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया। इस दौरान उन्होंने उक्त प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया कि ग्राम सुखारी का पुरवा अंश नौगवाँ परगना व तहसील नरैनी जिला बाँदा के स्थाई निवासी हैं। हमारा मजरा सुखारी का पुरवा अंश नौगंवा बहुत ही इन्टीरियर क्षेत्र में बना हुआ है। वहाँ पर पहुँचने के लिये भाऊ सिंह के पुरवा से कच्चा रोड जाता है जिसकी लम्बाई 4 किमी0 है। सदियों से इसी कच्चे रोड से लोग दुःख भरी जिन्दगी जीते चले आ रहे हैं आज तक पक्की रोड नहीं बनवायी गयी है। बरसात मैं गर्भवती महिलाये तथा मरीज समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं तथा बच्चों की पढाई का भारी नुकसान होता है। कई बार उच्च अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से प्रार्थना की गयी लेकिन आज तक कोई भी अधिकारी व नेता हमारे मजरे में झाँकने नहीं आता है, अगर आज कोई बीमार हो जाये तो रास्ते में ही मृत्यु हो सकती है। उक्त कच्चे मार्ग से निकलने में बरसात में ट्रैक्टर मिट्टी में फँस जाता है यहाँ तक कि साइकिल भी मिट्टी में फस जाती है। बरसात में आवागमन पूरी तरह से बन्द हो जाता है। प्रार्थीगण ने दिनांक 21.08.2024 को श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय, नरैनी को लिखित प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि 07 दिन के अन्दर आपके उक्त रास्ता मैं मोरम, गिट्टी पडना शुरू हो जायेगी 07 दिन के बाद काम न शुरू होने पर दिनांक 02.09.2024 को प्रार्थीगण पुनः उपजिलाधिकारी के पास गये तो उपजिलाधिकारी दिनाँक पर दिनाँक दे रहे हैं। यदि 05 दिन के अन्दर हमारे गाँव मैं सड़क में मोरम, गिट्टी आदि का काम शुरू नहीं होता तो इसके बाद प्रार्थीगण अशोक लाट के पास अमरण अनशन करने के लिये बाध्य हो जायेंगें। यदि अनशन के दौरान प्रार्थीगण के साथ कोई अनहोनी घटना घटती है तो उसके जिम्मेदार जिलाधिकारी होगें। इस दौरान ज्ञापन देने में समाजसेविका शालिनी पटेल के साथ प्रह्लाद, प्रमोद, रामकिशोर, नीरज, मुन्नीलाल, अरविंद, राजकुमार पाठक, श्रीपाल, रोहित पटेल, विनोद कुमार सहित अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

No comments