समाजसेवी शालिनी सिंह पटेल के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
बाँदा:- आपको बता दें कि पूरा मामला जिला कलेक्ट्रेट परिसर कार्यालय बांदा का है जहां पर पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को लिखित शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित जयपाल पुत्र सुन्दर कौम अनु०जाति निवासी ग्राम कमासिन रोड वार्ड गौतम बुद्ध नगर बबेरू तहसील बबेरू जिला बाँदा का मूल निवासी है। पीड़ित अपने कच्चे मकान में विगत 50 वर्षों से परिवार के साथ रहता रहा है। प्रार्थी का मकान नगर पंचायत में भी दर्ज है। जिसका ग्रहकर पीड़ित ने अदा किया है। पीड़ित के आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, वोटर लिस्ट में पीड़ित का नाम दर्ज है। पीड़ित का नाम पी०एम० आवास योजना में भी चयन हुआ है। जिस पर प्रार्थी मकान निर्माण कराने हेतु प्रथम किस्त की धनराशि आने का इंतजार कर रहा था। पीडित की आर्थिक स्थिति अत्यन्त दयनीय है। इसी विवसता के कारण स्वयं से मकान का निर्माण नहीं करा सका। पीड़ित के इस रिहायशी मकान पर विपक्षी संदीप कुमार पुत्र मतगंजन अतर्रा रोड बबेरू, दुर्गेश सिंह गौतम पुत्र भद्दू भदौरिया और 15-20 अज्ञात लोग दिनाँक 22/08/2024 को समय लगभग 10:00 बजे सुबह 10-15 मजदूर लेकर पीड़ित को बेदखल करने के उद्देश्य से निर्माण कार्य कराते हुये धावा बोल दिया था। उस समय पीडित परिवार के साथ अपने खेतों में धान की बेड लगवा रहा था।
पीड़ित को जैसे ही पडोसियों द्वारा सूचना मिली, वैसे ही परिवार के सहित भगकर आया और विरोध किया। विपक्षियों द्वारा न मानने एवं गाली-गलौज करने पर पीड़ित ने थाना में सूचना दिया, जिसमें दो पुलिस वाले आकर निर्माण कार्य को रुकवाकर चले गये। पीड़ित तभी से अपने मकान को बचाने को लेकर उपजिलाधिकारी बबेरू, जिलाधिकारी बाँदा, पुलिस अधीक्षक बाँदा व मण्डलायुक्त बाँदा को रजिस्ट्री के माध्यम से प्रकरण को अवगत कराया किन्तु कहीं से भी अभी तक पीड़ित को कोई राहत नहीं मिली। विपक्षी संदीप दीक्षित ने अपनी राजनीतिक प्रतिष्ठा बचाने के उद्देश्य से राकेश वर्मा पुत्र भुखना रैदास अम्बेडकर नगर के नाम फर्जी तरीके से 10 लाख रुपये की नोटरी कराकर उसे मुखौटा बनाकर खड़ा कर दिया। अब विपक्षीगण पीछे से खेल खेल रहे हैं और पीडित से 10 लाख रुपये ऐंठना चाहते हैं। विपक्षी प्रार्थी के परिवार की महिलाओं को जबरन घर से बेदखल करके तीन-चार अज्ञात महिलाओं को पीड़ित के घर में कब्जा करा दिया है। विपक्षीगण दिनांक 24/08/2024 को रात लगभग 02:00 बजे राजेश वर्मा व 7-8 अज्ञात लोग आये और मकान के पीछे की दीवार गिरा दिया। पीड़ित के परिवार की महिलाओं को जैसे ही दीवार गिराने की आवाज सुनी तो पीड़ित व अन्य
सभी लोग बाहर निकल कर आये और विरोध किय जिसमें विपक्षी गण गाली-गलौज एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये चार पहिया गाडी में बैठकर चले गये। पीड़ित इस घटना की सूचना थाना कोतवाली बबेरू दिनाँक 26/08/2024 को तहरीर के
माध्यम से अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु अवगत कराया किन्तु एस0ओ0 के द्वारा राजस्व का मामला होने के कारण कोई कार्यवाही नहीं की गयी। पीड़ित के मकान को कब्जा मुक्त कराने तथा पीड़ित की जमीन व मकान को बचाने के लिए एवं कानूनी कार्यवाही के लिए आज पीड़ित परिवार के साथ जेडीयू नेत्री शालिनी पटेल ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला ने पीड़ित परिवार की बात सुनकर अधिकारियों को अवगत कराते हुए इस पर कार्रवाई के लिए फोन पर कहा और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।
No comments