संदीप पाण्डेय ने केंद्रीय मंत्री से पुराने गंगापुल को चालू कराने की रखी माँग
उन्नाव:- कानपुर-लखनऊ की लाइफ लाइन कहे जाने वाले पुराने गंगापुल को चालू कराने के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नई दिल्ली स्थिति आवास पर युवा समाजसेवी एवं नगर पालिका परिषद गंगाघाट अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पाण्डेय ने भेंट की।
उन्होंने गंगाघाट की ज्वलंत समस्या गंगापुल के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की और उससे स्थानीय निवासियों को हो रही परेशानियों के बारे में भी अवगत कराया, पुराने गंगापुल जोकि लगभग तीन वर्षों से आवागमन हेतु निषेध है। इस पुल का सम्पूर्ण विवरण (पत्राचार एवं संबंधित दस्तावेज) केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को उपलब्ध कराया इसके साथ ही साथ जल्द से जल्द इस पर कोई सार्थक कार्यवाही करने का अनुरोध भी किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पूरे विषय को गंभीरता से सुनते हुए जल्द ही इस समस्या को को सुलझाने की बात कही और आशवस्त किया हैं कि जल्द ही इस ओर सार्थक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संदीप पाण्डेय की ओर से सड़क एवं परिवहन मंत्री को स्मृति चिन्ह स्वरुप राम मंदिर दरबार भेंट किया गया।
No comments