Breaking News

उन्नाव से साक्षी महाराज ने 35818 मतों से जीत दर्ज कर लगाई जीत की हैट्रिक तो वहीं अन्नू टंडन ने लगाई हार की हैट्रिक

उन्नाव:- भाजपा से प्रत्याशी, फायर ब्रांड नेता एवं निवर्तमान सांसद साक्षी महाराज ने 35,818 मतों से जीत की हैट्रिक लगाते हुए फिर उन्नाव में कमल खिलाया। साक्षी महाराज इससे पहले 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव जीते चुके हैं तो वहीं गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टंडन ने लगातार तीसरी बार चुनाव हारकर हार की हैट्रिक लगाई हैं।

उन्नाव शहर के दही चौकी स्थित वेयरहाउस में बनाए गए मतगणना स्थल पर सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरु हुई। इस दौरान सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती प्रारंभ हुई और लगभग आधे घंटे बाद ईवीएम खोलने का काम शुरू हुआ। 33 राउंड तक चली गणना में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शाम चार बजे घोषित हुए अंतिम परिणाम में भाजपा उम्मीदवार साक्षी महाराज को 6,16,133 मत मिले तो वहीं गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टंडन को 5,80,315 मत पाकर दूसरे नंबर पर रहीं। बसपा प्रत्याशी अशोक कुमार पांडेय को 72,069 वोट मिले। चुनाव प्रेक्षक बाबू ए व जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने 35,818 मतों से जीत दर्ज करने वाले साक्षी महाराज को प्रमाणपत्र दिया।

बसपा प्रत्याशी सहित छह की हुई जमानत जब्त

लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा प्रत्याशी साक्षी महाराज ने 35818 वोटों से जीत दर्ज करते हुए गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टंडन को हराया जबकि बसपा सहित छह प्रत्याशियों की जमानत राशि भी जब्त हो गई। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी चुनाव में पड़े कुल वैध वोट का छठा हिस्सा न मिलने पर प्रत्याशी की जमानत राशि जब्त हो जाती है। नामांकन के दौरान ही निर्धारित 25 हजार की जमानत राशि प्रत्याशी को जमा करनी पड़ती है। उन्नाव लोकसभा चुनाव में कुल 13,02,271 मतदाताओं ने मतदान किया था जिसके सापेक्ष जमानत राशि बचाने के लिए प्रत्याशी को लगभग 2,17,045 वोट चाहिए थे। हालांकि रनर रहीं गठबंधन प्रत्याशी अन्नू टंडन को ही पाँच लाख से अधिक वोट मिल पाए जबकि बसपा के अशोक कुमार पांडेय को मात्र 72,069 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। इसके अलावा शेष अन्य पाँच प्रत्याशी ने तो 10 हजार वोटों का आंकड़ा भी नहीं छूआ इसके चलते छह प्रत्याशियों को नामांकन के दौरान जमा की गई जमानत राशि अब वापस नहीं हो सकेगी। निर्वाचन आयोग द्वारा इस धनराशि को जब्त कर लिया जायेगा।

9406 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया

लोकसभा चुनाव 2024 में कुल आठ प्रत्याशियों ने ताल ठोंकी थी इसमें तीन प्रमुख दल से थे तो शेष अन्य छोटे दल व निर्दलीय थे। भाजपा और गठबंधन को छोड़कर अन्य प्रत्याशियों की हालत काफी खराब रही तो वहीं 9406 वोटरों ने नोटा का बटन भी दबाया।

No comments