Breaking News

मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने भ्रस्टाचारियों को जेल भेजने का काम किया

उन्नाव:- भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ. सचिदानंद हरि साक्षी महाराज ने क्षेत्र भ्रमण के अंतर्गत सदर विधानसभा के गदन खेड़ा बाई पास स्थित मस्कट इन दवा विक्रेता वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एवं कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। ततपश्चात पुरवा विधानसभा के सहरावा , सुरजापुर , मेदपुर , मनिकापुर , मंगत खेड़ा समेत कई स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि सपा , बसपा , कांग्रेस के शासनकाल में भ्रष्टाचार का बोल-बाला था उन्होंने सम्प्रदाय विशेष के लिए तुष्टिकरण की सारी सीमाएं तोड़ दी थी गरीबों के लिए बनाई योजनाओं का धन भी लूट कर अपना घर भरने में लगे रहते थे। लेकिन 2014 में मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने भ्रस्टाचारियों को जेल भेजने का काम किया , सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र को साकार करते हुए हर गरीब को उनके लिए बनाई गई योजनाओं का लाभ दिया। मोदी खुद गरीब का बेटा है इसलिए वो गरीबी की पीड़ा और संघर्ष को समझता है इसलिए अपनी जनहितकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों , किसानो , शोषितों और वंचितों को लाभान्वित करने का काम किया। जितना विकास पिछले 65 वर्षों में नहीं हुआ उससे चौगुना काम मोदी जी ने पिछले 10 वर्षों में किया है , माताओं बहनों के वोट और आशीर्वाद की ताकत से नारी वन्दन अधिनियम लागू कर मातृशक्तियों को सशक्त बनाने का काम किया । यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को युद्ध रुकवा सकुशल भारत लाने का काम किया । इस लोकसभा चुनाव में भजापा को अभूतपूर्व विजय दिलाकर देश में पुनः सशक्त राष्ट्रवादी सरकार बनाने करिए ।
सदर विधानसभा कार्यक्रम में विधायक सदर पंकज गुप्ता , उन्नाव चेयरमैन प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा "भानू"  , उन्नाव बार एशोसिएशन अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ला , दवा विक्रेता सोसायटी अध्यक्ष मयंक बाजपेई , महामंत्री ऋषभ पाण्डेय समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ता , व्यापारी एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। पुरवा विधानसभा कार्यक्रम में विधायक पुरवा अनिल सिंह , ब्लॉक प्रमुखगण , स्थानीय प्रधान , बीडीसी समेत कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

No comments